5 Interview Tips For Freshers

फ्रेशर हैं तो इंटरव्यू के दौरान ये टिप्स दिला सकती है नौकरी

5 Interview Tips For Freshers : एक अच्छी जॉब पाना बहुत मुश्किल होता है। अक्सर एक्सपीरियंस लोगों के लिए भी मनपसंद जॉब के लिए इंटरव्यू क्रैक करना इतना आसान नहीं होता है। ऐसे में बतौर फ्रेशर इंटरव्यूअर को इंप्रेस करके जॉब पाना यकीनन एक जंग को जीतने से कम नहीं है। अक्सर ऐसा होता है कि फ्रेशर कई कंपनियों में जॉब के लिए अप्लाई करते हैं, लेकिन इंटरव्यू के वह पीछे रह जाते हैं और उन्हें अच्छी जॉब मिलते-मिलते रह जाती है।

हो सकता है कि आपके साथ भी अक्सर ऐसा होता हो। ऐसे में आपको बहुत अधिक निराशा होती है। लेकिन अगर आप कुछ छोटे-छोटे टिप्स अपनाते हैं तो इससे फ्रेशर होने के बाद भी इंटरव्यू क्रैक करना और जॉब हासिल करना आपके लिए काफी आसान हो जाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको इन्हीं टिप्स के बारे में बता रहे हैं-

दिखें प्रेजेंटेबल

5 Interview Tips For Freshers

अगर आप चाहते हैं कि इंटरव्यू में आपका अच्छा इंप्रेशन मिले तो ऐसे में आपको प्रेजेंटेबल दिखना बेहद जरूरी है। इसलिए, जब आपके पास इंटरव्यू के लिए कॉल आती है तो आप ड्रेस कोड के अनुसार कपड़े खरीदें। आप कंपनी की पॉलिसी को ध्यान में रखकर कपड़े चुन सकती हैं। आप कपड़ों को अच्छी तरह आयरन करने के अलावा अपने जूतों को भी पॉलिश करें। अगर आपका इंटरव्यू ऑनलाइन है तो भी आप ड्रेस कोड के अनुसार कपड़े पहनना ना भूलें।

बॉडी लैंग्वेज को करें मेंटेंन

5 Interview Tips For Freshers

इंटरव्यू के दौरान आपकी बॉडी लैंग्वेज भी बहुत अधिक महत्वपूर्ण है। आप इंटरव्यू के दौरान किस तरह बैठते हैं, किस तरह बात करते हैं, इससे सामने वाले व्यक्ति पर गहरा प्रभाव पड़ता है। आपका बॉडी लैंग्वेज आपके कॉन्फिडेंस को दिखाता है। जिससे आपको जॉब मिलने के चांसेस काफी बढ़ जाते हैं। इसलिए, बिना किसी झिझक के आंख मिलाएं। साथ ही बैठते समय बहुत झुककर न बैठें। बात करते हुए आपके चेहरे पर हल्की मुस्कान आपको अधिक कॉन्फिडेंट बनाती है।

इंटरव्यू के बाद करें फॉलो अप

इंटरव्यू के बाद यह बेहद जरूरी है कि आप बाद में आप फॉलो अप ई-मेल जरूर भेजें। जिसमें आप थैंक्यू के साथ-साथ फॉलोअप लें। इससे आपका एक अच्छा इंप्रेशन पड़ता है। कोशिश करें कि आप इस ईमेल को जॉब इंटरव्यू के 24 घंटों के भीतर भेजें ताकि इंटरव्यूअर को आप याद रख पाएं। हो सकता है कि इससे आपको जॉब मिलने के चांसेस काफी अधिक बढ़ जाएं।

कंपनी के बारे में करें रिसर्च

5 Interview Tips For Freshers

अक्सर एक फ्रेशर इंटरव्यू में इसलिए भी मात खा जाते हैं, क्योंकि जब इंटरव्यूअर उनसे कंपनी के बारे में कुछ सवाल करते हैं तो उन्हें इसके बारे में पता नहीं होता है। इसलिए, अगर आपको किसी कंपनी से इंटरव्यू कॉल आई है तो आप पहले कंपनी के बारे में पूरी तरह से रिसर्च करें। आप कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस के अलावा उनके करंट क्लाइंट, ग्रोथ रिकॉर्ड व उनके गोल्स के बारे में जानने की कोशिश करें।

डॉक्यूमेंट को रखें एक्स्ट्रा सेट

जब आप इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं तो ऐसे में कोशिश करें कि आप अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट के 2 या 3 एक्स्ट्रा सेट जरूर रखें। हो सकता है कि इंटरव्यू के दौरान एचआर द्वारा आपसे आपके बायोडाटा की हार्ड कॉपी मांग लें। ऐसे में अगर आपके पास अतिरिक्त कॉपी होगी तो आपके लिए काफी फायदा होगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट Jyoti Patrika के साथ।

Read This Also : How to Apply for National Housing Bank Recruitment 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *