Ayushmann Khurrana की ये 5 फिल्में हैं जबरदस्त, आप भी देखें
5 Popular Movies Of Ayushmann Khurrana : हाल ही में आए ड्रीम गर्ल 2 के ट्रेलर को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। अगर आप आयुष्मान खुराना की फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो बता दें कि इससे पहले भी एक्टर ढेर सारी हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। आइए जानते हैं आयुष्मान खुराना की कुछ पॉपुलर फिल्मों के बारे में।
विक्की डोनर (Vicky Donor) : 5 Popular Movies Of Ayushmann Khurrana
विक्की डोनर फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित किया गया था। कम बजट में बनी इस फिल्म में बहुत अच्छी कमाई की थी। रिपोर्टस के मानें तो फिल्म को लगभग 15 करोड़ के बजट में बनाया गया था। वहीं, फिल्म ने कलेक्शन 70 करोड़ के आसपास किया था। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा यामी गौतम, अन्नु कपूर, डॉली अहलूवालिया जैसे सितारे भी देखने के लिए मिले थे।
दम लगा के हईशा (Dum Laga Ke Haisha) : 5 Popular Movies Of Ayushmann Khurrana
साल 2015 में आई फिल्म शरत कटारिया के निर्देशन में बनी फिल्म दम लगा के हईशा आयुष्मान खुराना की सुपरहिट फिल्म है. मात्र 14 करोड़ में बनी फिल्म ने 114 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा संजय मिश्रा, भूमि पेडनेकर, सीमा पाहवा, अल्का अमीन जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आए थे.
बधाई हो (Badhaai Ho) : 5 Popular Movies Of Ayushmann Khurrana
अमित शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म बधाई हो साल 2018 में आई थी। केवल 29 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 220 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता, शीबा चड्ढा, गजराज राव, शार्दुल डागर और सुरेखा सीकरी जैसे सेलेब्स देखने के लिए मिले थे।
ड्रीम गर्ल (Dream Girl) : 5 Popular Movies Of Ayushmann Khurrana
आयुष्मान खुराना शुरुआत से ही अपनी स्क्रिप्ट का चुनाव सोच समझकर करते हैं।साल 2019 में आई फिल्म ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना, नुसरत भरूचा, अन्नू कपूर जैसे सितारे मुख्य किरदारों में थे । ड्रीम गर्ल फिल्म में कर्मवीर( आयुष्मान खुराना) बचपन से ही लड़की की आवाज निकालने में महारत रखता है। इस फिल्म का निर्देशक राज शांडिल्य ने किया। फिल्म का बजट 28 करोड़ बताया गया जबकि रिपोर्ट्स में फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 190 करोड़ रुपये के पार बताया गया फैंस को इस फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई थी।
शुभ मंगल सावधान (Shubh Mangal Saavdhan) : 5 Popular Movies Of Ayushmann Khurrana
आई आर एस प्रसन्ना के निर्देशन में बनी फिल्म शुभ मंगल सावधान फिल्म भी सुपरहिट रही थी। मात्र 25 करोड़ में बनी इस फिल्म65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।आयुष्मान खुराना के साथ-साथ इस फिल्म में भूमि पेडनेकर, बृजेंद्र काला, अंशुल चौहान, सीमा पाहवा, जिमी शेरगिल जैसे कलाकार देखे गए थे।
Read This Also : OMG 2 Trailer Out: Akshay Kumar Turns Lord Shiva’s Doot