रोशेल राव ने मैटरनिटी फोटोशूट के साथ शेयर की अपनी प्रेग्नेंसी न्यूज, देखें तस्वीरें
मैटरनिटी फोटोशूट में बिकिनी पहनें नजर आई रोशेल : Rochelle Rao Announces Pregnancy Shares Maternity Photoshoot
आप इनकी सोशल मीडिया तस्वीरों में देख सकती हैं की रोशेल राव ने पिंक कलर बिकिनी पहने नजर आई। जिसमें उनका बेबी बंप अच्छे से फ्लॉन्ट हो रहा है। वहीं दूसरी ओर उनके पार्टनर कीथ सिकेरा भी ट्विनिंग कर रहे थे। उन्होंने इस फोटोशूट में पिंक कलर शर्ट और व्हाइट पैंट स्टाइल की हुई थी। समुद्र किनारे हुए इस मैटरनिटी फोटोशूट इस कपल ने काफी एन्जॉय किया, जिसकी झलक आप इनकी शेयर की हुई फोटो में दिखाई दे रही है।
पोस्टर शेयर कर प्रेग्नेंसी की अनाउंस : Rochelle Rao Announces Pregnancy Shares Maternity Photoshoot
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस कपल ने अपने फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की इसके साथे आखिर में उन्होंने एक पोस्टर भी शेयर किया। जिसको उन्होंने कैप्शन के साथ शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा ”दो छोटे हाथ, दो छोटे पैर, एक बेबी गर्ल या बॉय, कोई भी हो इनसे मिलने के लिए हम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इसके लिए हम यीशु और आपके प्यार व सपोर्ट के लिए थैंक्यू कहते हैं। प्लीज इस नई जर्नी में हमारे साथ रहें और अपना प्यार और आशीर्वाद हमारे ऊपर बनाए रहें। कीथ और रोशेल+एक”। इस तरीके से उन्होंने अपने प्यार और बात को लोगों तक पहुंचाया और इस खूबसूरत पल को शेयर किया। आपको बता दें कि ये कपल शादी के 5 साल बाद माता-पिता बन रहे हैं।
बिग बॉस 9 में मिले थे रोशेल और कीथ : Rochelle Rao Announces Pregnancy Shares Maternity Photoshoot
आपको बता दें कि ये कपल टीवी सीरियल स्टार रोशेल राव-कीथ सिकेरा की मुलाकात सबसे पहले बिग बॉस 9 में हुई थी। वहीं से दोनों के प्यार की कहानी की शुरुआत हुई। बिग बॉस से बाहर आने के बाद दोनों के कुछ समय एक दूसरे को डेट किया। फिर साल 2018 में क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की और एक दूसरे हमेशा के लिए अपना जीवनसाथी बनाया।
इसके बाद उन्होंने नच बलिए में हिस्सा लिया। लेकिन इन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार शेयर की हैं, ताकि वो अपने फैंस से जुड़े हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट Jyoti Patrika के साथ।
Read This Also : KKK 13 Becomes Number 1 In Non-Fiction Show Section