Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani New Song Kudmayi Out

Kudmayi Song: ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म का शानदार गाना हुआ आउट, देखें फैंस के रिएक्शन

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani New Song Kudmayi Out

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani New Song Kudmayi Out : फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का नया गाना रिलीज हो गया है। इस गाने का नाम है ‘कुड़मयी’ है। फैंस ने इस गाने को बेहद शानदार बताया है। सिनेमाघरों में यह फिल्म अपना कमाल दिखा रही है। गाने में दिखाया गया है कि रॉकी और रानी को दूल्हा-दुल्हन के रूप में देखकर दोनों परिवारों की आंखों में आंसू आ जाते हैं। ‘कुड़मयी’ गाने का म्यूजिक प्रीतम दा ने दिया है, तो वहीं शाहिद माल्या ने इस गाने को गाया है।

‘कुड़मयी’ गाने में क्या है खास? : Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani New Song Kudmayi Out

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म की कहानी से लेकर इसके गाने तक फैंस को बहुत खास लगे हैं। फिर चाहे वह ‘व्हाट झुमका’ गाना हो या फिर ‘तुम क्या मिले’ गाना हो। अब हाल ही में फिल्म रिलीज होने के छह दिन बाद मेकर्स ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का वेडिंग गाना आउट किया है। यह गाना बेहद रोमांटिक है और दोनों ही स्टार्स इसमें खास अंदाज में नजर आ रहे हैं।

फैंस ने ‘कुड़मयी’ गाने को बताया ‘बहुत खास’ : Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani New Song Kudmayi Out

 

यह गाना किसी भी शादी के फंक्शन के लिए बिल्कुल ही परफेक्ट है। गाने में वेडिंग कॉस्टयूम के अलावा रॉकी और रानी के परिवार के इमोशन्स को दिखाया गया है।

एक यूजर ने ट्वीट किया कि, ‘कुड़मयी’ गाने में रानी चटर्जी के रूप में आलिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं।’ गोल्डन रंग के वेडिंग लहंगे में आलिया जहां बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं, तो वहीं रणवीर सिंह भी अपनी दुल्हन को मैच करते हुए नजर आ रहे हैं।

आलिया ने ‘कुड़मयी’ गाने को किया शेयर : Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani New Song Kudmayi Out

आलिया ने भी इस गाने को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इसपर कई फैंस ने जमकर कमेंट भी किया है। एक फैंन कमेंट करके लिखा, ‘wow आलिया आप बहुत खूबसूरत लग रहे हो..किसी की नजर न लगे। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि ‘आपकी खूबसूरती की तारीफ करना भी कम होगा..’

इस गाने ने के सभी ऑडियंस के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है। गाने का हर एक शब्द आपको रियल वेडिंग का एहसास दिलाएगा। आपको यह गाना कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट Jyoti Patrika के साथ।

Read This Also : OMG 2 Trailer Out: Akshay Kumar Turns Lord Shiva’s Doot

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *