5 Disadvantages of Getting Married in Winter

सर्दियों में शादी करने से हो सकते हैं ये 5 नुकसान

5 Disadvantages of Getting Married in Winter : घर में अगर शादी होने वाली हो, तो उसकी तैयारी करना कितना मुश्किल हो जाता है यह तो आपको पता ही होगा। अन्य तैयारियों के साथ-साथ शादी की डेट निकालना भी बहुत बड़ा काम होता है। शादी की डेट ऐसी होनी चाहिए जिसमें सब लोग उपलब्ध हों और घर वालों के लिए सही माहौल भी रहे। जब भी सर्दियों की शादी की बात होती है, तो हमेशा रोमांस याद आता है, लेकिन क्या कभी इसमें होने वाली मुश्किलों के बारे में आपने सोचा है? शायद आपको इसके बारे में पता ना हो, लेकिन सर्दियों की शादियों में भी कई तरह की समस्याएं आती हैं।

हां, ऐसा नहीं है कि इसमें सिर्फ समस्याएं ही होती हैं, कई लोगों को सर्दियों में शादी करना ज्यादा पसंद होता है, लेकिन फिर भी यह बात तो माननी होगी कि सर्दियों की शादियां उतनी फेयरी टेल जैसी नहीं होती हैं जितनी हमेशा बताई जाती हैं।

भारत के कई राज्यों में सर्दियां वैसी नहीं पड़तीं जैसी पहले बताई गई थी, लेकिन खासतौर पर उत्तर भारत की बात करें, तो सर्दियां काफी परेशान कर सकती हैं। ऐसे में दिसंबर या जनवरी में शादी प्लान करने में ये दिक्कतें आ सकती हैं।

सर्दियों में शादी करने से बढ़ सकता है खर्च 

शादियों में सबसे ज्यादा आउट ऑफ कंट्रोल जो जाता है, वो होता है बजट। शादियों में आप बाहर से गेस्ट भी बुलाते हैं और ऐसा भी मुमकिन है कि लोग शादी से एक दो दिन बाद तक रह जाएं। अगर आप घर से ही शादी कर रहे हैं, तब तो इसकी गुंजाइश काफी ज्यादा होती है। ऐसे में सर्दियों की शादी में आप टेंट और कूलर लगाकर काम नहीं चला सकते। सही कमरों के साथ-साथ हीटर, कंबल और बेडिंग की सुविधाएं आपको देनी ही पड़ेंगी।

कंबल और गद्दे अरेंज करने की जगह आपको सर्दियों में अलग रूम्स अरेंज करने होंगे और इतना ही नहीं, इस समय लोगों के बीमार पड़ने की गुंजाइश भी ज्यादा होती है। ऐसे में वेडिंग वेन्यू के लिए कोई लॉन लेने की जगह आपको कोई इनसाइड वेन्यू चुनना होगा जिसमें ब्लोअर या हीटर जैसी सुविधाएं हों। यही कारण है कि इस दौरान शादी का खर्च थोड़ा बढ़ जाता है।

सर्दियों की शादी में ठीक से नहीं पहन सकते स्टाइलिश कपड़े 

सर्दियों की शादी में ठीक से नहीं पहन सकते स्टाइलिश कपड़े 

अगर आपकी प्लानिंग है कि शादी में बैकलेस ब्लाउज पहना जाए, तो आप सर्दियों में उसका उपयोग नहीं कर सकती हैं। आपको भी यह पता होगा कि उत्तर भारत में सर्दियां कितनी चरम होती हैं और किस तरह से आपकी स्थिति खराब कर सकती हैं। ऐसे में सर्दियों के समय आपके पास लिमिटेड ऑप्शन रह जाते हैं। हां, आप विंटर वेडिंग स्टाइलिंग टिप्स फॉलो कर सकती हैं, लेकिन फिर भी इसमें कई लिमिटेशन होती हैं। स्किन इस दौरान ज्यादा रूखी हो जाती है और ऐसे में आउटफिट्स का डिजाइन भी उसी तरह से सिलेक्ट करना पड़ता है।

सर्दियों की शादी में सूर्यास्त जल्दी होने से हो सकती है समस्या 

आप इस दौरान शुभ मुहूर्त देखें या फिर सनलाइट इसके बीच का द्वंद चलता ही रहता है। सूर्यास्त जल्दी होने से लाइटिंग कंडीशन बहुत खराब हो जाती हैं। ऐसे में आपको शादी के फंक्शन्स भी उस तरह से ही प्लान करने चाहिए।

सर्दियों की शादी में सामान पैकिंग की समस्या 

अगर आपको दुल्हन का सूटकेस पैक करना हो या फिर परिवार के किसी अन्य सदस्य के कपड़े, आपको एक एक्स्ट्रा बैग लेकर चलना पड़ता है जिसमें वूलन रखे हों। वूलन कपड़ों के साथ-साथ एक्स्ट्रा सॉक्स, दवाएं और अन्य जरूरी सामानों को पैक करने में समय लग सकता है। विंटर वेडिंग में सामान हमेशा ज्यादा ही हो जाता है।

सर्दियों की शादी में मौसम का नहीं होता कोई भरोसा 

आपने कितनी बार देखा है कि दिसंबर और जनवरी के समय में बारिश हो रही है या जोर की आंधी चल रही है या फिर ओस इतनी गिर रही है कि आप बाहर नहीं जा सकतीं? यह बहुत ही कॉमन समस्या है और अगर आप उत्तर भारत के किसी हिस्से में रहती हैं, तो आपको समस्या होगी ही। सर्दियों के मौसम की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है कोहरे की समस्या। उस दौरान कहीं आना-जाना भी बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में एक्सट्रीम सीजन से आप किस तरह से डील करेंगी यह भी समझना होगा।

सर्दियों में हॉलीडे सीजन के कारण होती हैं समस्याएं 

सर्दियों में हमेशा ही शादियों की बुकिंग में दिक्कत आती है। इस दौरान न्यू ईयर और क्रिसमस हॉलीडे सीजन भी होता है। बच्चों के स्कूल की छुट्टियां भी होती हैं जिसके कारण ट्रेन, बस, फ्लाइट सब ही फुल चलती हैं। इसके कारण शादियों में गेस्ट्स को भी आने-जाने में दिक्कत होती है और आपको बुकिंग मिलने में भी दिक्कत होती है।

ऐसा नहीं है कि सर्दियों में शादी के हमेशा नुकसान ही होते हैं। फरवरी और नवंबर जैसे महीनों में शादी करना भी परफेक्ट हो सकता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें Jyoti Patrika से।

Read This Also : Don’t Share Photocopy of Your Aadhaar Card With Anyone

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *