Raksha Bandhan 2023 Vastu Tips: रक्षाबंधन के बाद रखी का क्या करना चाहिए? जानें ज्योतिष राय
ऐसा माना जाता है कि राखी बांधने से लेकर उसे उतारने तक कुछ वास्तु नियम होते हैं जिनका ध्यान जरूर रखना चाहिए नहीं तो बुरा प्रभाव पड़ता है।
रक्षाबंधन चले जाने के बाद राखी का क्या करना चाहिए: What To Do With Rakhi After Raksha Bandhan
ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि रक्षाबंधन चले जाने के बाद राखी का क्या करना चाहिए और किन गलतियों को करने से बचना चाहिए।
- अगर आप भी राखी को त्यौहार के बाद यूं ही उतार कर फेंक देते हैं तो ऐसा करने से बचें। ऐसा करने से भाई बहन के रिश्ते पर बुरा असर पड़ता है।
- राखी बहन का बांधा हुआ रक्षा सूत्र होता जिससे भाई की हर स्थिति में रक्षा होती है। ऐसे में त्यौहार चले जाने के बाद भी इसे संभालकर रखना चाहिए।
- राखी उतारते समय ध्यान रखें कि वह टूटे नहीं। साबुत राखी को लाल कपड़े में बांधकर ऐसे स्थान पर रखें जहां भाई बहन से जुड़ी वस्तुएं रखी हों।
- फिर अगले रक्षाबंधन पर राखी को बहते जल में प्रवाहित करें और नई राखी पहनने के बाद उसे कपड़े में रखें। इससे भाई बहन का रिश्ता मज़बूत होता है।
- अगर राखी खंडित हो गई है या टूट गई है, तब उसे घर में न रखें बल्कि पेड़ के नीचे या जल में अर्पित कर दें। साथ ही, राखी के साथ एक सिक्का भी रख दें।
- माना जाता है कि खंडित राखी को सिक्के के साथ पेड़ के नीचे रखने या जल में बहाने से घर की बरकत और रिश्ते में प्यार उसके साथ नहीं जाते हैं।
आप भी रक्षाबंधन के बाद बंधी हुई राखी का क्या करना चाहिए इसके बारे में यहां इस लेख से जानकारी ले सकते हैं और राखी से जुड़ी गलतियों को करने से बच सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं।
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें Jyoti Patrika से।
Read This Also : Follow These 5 Vastu Tips For Career Growth