Follow These 5 Vastu Tips For Career Growth

ऑफिस की डेस्क पर रखें ये 5 चीजें, नौकरी में मिल सकती है तरक्की

Follow These 5 Vastu Tips For Career Growth

Follow These 5 Vastu Tips For Career Growth : हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है। इससे घर की सुख-शांति, समृद्धि और तरक्की पर खास प्रभाव पड़ता है। बात करें, ऑफिस से संबंधित वास्तु की, तो इसका ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि ऑफिस की सकारात्मक ऊर्जा उसी पर ही निर्भर होती है और इसका सीधा असर व्यक्ति के कार्यशैली और उसकी तरक्की पर पड़ता है।
ऐसे में ऑफिस डेस्क पर क्या रखना चाहिए, जिससे नौकरी में तरक्की हो, इसके बारे में जानना महत्वपूर्ण है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से जानते हैं, कि ऑफिस की डेस्क पर क्या रखना चाहिए, जिससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो और नौकरी में प्रमोशन के भी योग बनें।

ऑफिस डेस्क पर रखें क्रिस्टल धातु : Follow These 5 Vastu Tips For Career Growth 

Follow These 5 Vastu Tips For Career Growth

वास्तु शास्त्र के हिसाब से ऑफिस के डेस्क पर क्रिस्टल धातु रखें। इसे उत्तर-पूर्व दिशा की तरफ रखें। इससे आपके काम में कभी किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आएगी और आपके सभी रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे।

ऑफिस डेस्क पर रखें भगवान गौतम बुद्ध की मूर्ति : Follow These 5 Vastu Tips For Career Growth

Follow These 5 Vastu Tips For Career Growth

ऑफिस डेस्क पर भगवान गौतम बुद्ध की मूर्ति अवश्य रखें, इससे मानसिक शांति की प्राप्ति होती है और काम में एकाग्रता बनी रहती है।

ऑफिस डेस्क पर रखें सिक्कों का जहाज : Follow These 5 Vastu Tips For Career Growth 

Follow These 5 Vastu Tips For Career Growth

ऑफिस डेस्क पर सिक्कों का जहाज रखें। इससे नौकरी में प्रमोशन के योग बनते हैं और व्यक्ति को हमेशा काम में सफलता मिलती है।

ऑफिस डेस्क पर रखें भगवान गणेश की मूर्ति : Follow These 5 Vastu Tips For Career Growth 

Follow These 5 Vastu Tips For Career Growth

ऑफिस डेस्क पर भगवान गणेश की मूर्ति रखने से व्यक्ति की नौकरी में किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आती है और उसे करियर में हमेशा उन्नति भी मिलती है। आप भगवान गणेश की मूर्ति को पूर्व या फिर उत्तर दिशा की तरफ रखें।

ऑफिस डेस्क पर बांस का पौधा रखना होता है शुभ : Follow These 5 Vastu Tips For Career Growth 

Follow These 5 Vastu Tips For Career Growth

ऑफिस के डेस्क पर बांस का पौधा लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसे लगाने से व्यक्ति को कभी आलस नहीं आता है और आसपास का वातावरण भी सकारात्मक बना रहता है।

अगर आपको मेहनत करने के बावजूद नौकरी में सफलता की प्राप्ति नहीं हो रही है, तो इन वास्तु के नियमों को अपनाएं और यहां बताई गई बातों पर विशेष ध्यान दें और अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें Jyoti Patrika से।

Read This Also : 4 Most Budget Friendly Cares In India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *