धोनी ने चेन्नई में स्टेडियम में कुर्सी पेंट की:बोले- पूरा यलो हो गया, बुमराह सर्जरी के बाद पहली बार MI टीम के साथ दिखे
Dhoni painted a chair in the stadium in Chennai 2023:चेन्नई सुपर किंग्स की टीम IPL से पहले प्रैक्टिस के लिए चेपॉक स्टेडियम पहुंच चुकी है। फ्रेंचाइजी ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के प्रैक्टिस और टीम के साथ मस्ती के कुछ वीडियोज भी शेयर किए हैं। नए वीडियो में धोनी चेपॉक स्टेडियम में फ्लेम टॉर्च से कुर्सियों को पॉलिश कर रहे हैं।
चेन्नई की टीम 3 मार्च को प्रैक्टिस सेशन के लिए चेपॉक पहुंची है। चेन्नई का पहला मैच 31 मार्च को गुजरात टाइटंस से होगा। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। चेपॉक यानी होम ग्राउंड पर चेन्नई का पहला मैच 3 अप्रैल को लखनऊ सुपर जॉयंट्स से होगा।
पेंटिंग कर बोले- ये काम करता है:Dhoni painted a chair in the stadium in Chennai 2023
CSK ने सोमवार को सीट पेंट करने का वीडियो शेयर किया। धोनी फ्लेम से सीट को पॉलिश करते दिखे। उन्होंने हैरान होकर कहा- ये सच में काम कर रहा है। पूरी तरह से यलो हो गया। इससे पहले CSK ने धोनी के नेट्स का वीडियो शेयर किया था। इसके अलावा टीम के बस में सफर का भी वीडियो शेयर किया, जिसमें धोनी ने ड्वेन ब्रावो को सीटी बजाना सिखाया था।
CSK ने 17 मार्च को शेयर की धोनी की प्रैक्टिस फोटो:Dhoni painted a chair in the stadium in Chennai 2023
धोनी का आखिरी IPL हो सकता है:Dhoni painted a chair in the stadium in Chennai 2023
धोनी का यह आखिरी IPL हो सकता है। पिछले सीजन में एक मैच के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वे संन्यास लेने वाले हैं। तो धोनी ने इसके जवाब में कहा था कि मैं जब भी संन्यास लूंगा तो अपने घरेलू फैंस के बीच लूंगा। इस बार CSK लीग चरण का आखिरी मैच अपने होम ग्राउंड पर 14 मई को खेलेगी।
टीम ने 7 मई 2019 को अपने घर में आखिरी मुकाबला खेला था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी उस मुकाबले के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, हालांकि इस पर कोई अधिकृत बयान नहीं आया है।
धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 में वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेला था।”
WPL का फाइनल देखने पहुंचे बुमराह:Dhoni painted a chair in the stadium in Chennai 2023
मुंबई इंडियंस के पेसर जसप्रीज बुमराह सर्जरी के बाद क्रिकेट में वापसी की तैयारी कर रहे हैं। सर्जरी के बाद वह पहली बार मुंबई इंडियंस टीम के साथ नजर आए। बुमराह रविवार को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में वुमंस प्रीमियर लीग का फाइनल देखने पहुंचे थे। फ्रेंचाइजी ने जो वीडियो ट्वीट किया। उसमें बुमराह के साथ इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी नजर आ रहे हैं।
बुमराह पिछले साल सितंबर महीने में चोट के कारण टीम से बाहर हुए थे। उसके बाद उन्हें एशिया कप, टी-20 वर्ल्ड कप और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जैसे अहम मुकाबले छोड़ने पड़े थे। जसप्रीत ने आखिरी मुकाबला 25 सितंबर को हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। बुमराह की चोट की सर्जरी न्यूजीलैंड में हुई है।Dhoni painted a chair in the stadium in Chennai 2023
Read This Also: India Lost By 10 Wickets For The Fourth Time In 4 Years