दिल्ली में फिर आए भूकंप के झटके, 2.7 रही तीव्रता
Earthquake Tremors Again In Delhi Magnitude 2.7: भूकंप के झटकों से फिर हिली धरती, पश्चिमी दिल्ली रहा केंद्र
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भूकंप आया है। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 2.7 रही। जानकारी के मुताबिक बुधवार 22 मार्च को शाम 04:42 बजे दिल्ली में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।
इससे पहले बीती रात भी दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। मंगलवार रात आए भूकंप के वक्त काफी देर तक धरती हिलती रही थी। बता दें कि मंगलवार रात 10:17 बजे दिल्ली-NCR में भूकंप के बहुत तेज झटके महसूस किए गए।
6 या इससे ज्यादा तीव्रता का भूकंप खतरनाक होता है:Earthquake Tremors Again In Delhi Magnitude 2.7
भूगर्भ वैज्ञानिकों के मुताबिक, भूकंप की असली वजह टेक्टोनिक प्लेटों में तेज हलचल होती है। इसके अलावा उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग की वजह से भी भूकंप आते हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है। इस स्केल पर 2.0 या 3.0 की तीव्रता का भूकंप हल्का होता है, जबकि 6 की तीव्रता का मतलब शक्तिशाली भूकंप होता है।
Read This Also: 9 killed in firecracker factory blast in Tamil Nadu