Google 25th Birthday Know Facts About Google

Google 25th Birthday: 25 साल पहले कैसे हुई थी गूगल की शुरुआत? जानें इसके नाम के पीछे की कहानी

Google 25th Birthday Know Facts About Google : सर्च इंजन सुनते ही हम सभी को गूगल की याद आती है। आज गूगल को 25वां बर्थडे है। शुरुआत से लेकर आज तक गूगल हर तरीके से आगे बढ़ रहा है और पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जा रहा है। मगर क्या आपने कभी यह सोचा है कि आखिर गूगल की शुरुआत कैसे हुई थी? इस आर्टिकल में जानें गूगल का सफरनामा और जानें इसके नाम के पीछे की कहानी।

कैसे हुई थी गूगल की शुरुआत? (How Google Was Started) 

Google 25th Birthday Know Facts About Google

  • गूगल के शुरुआत की कहानी बहुत दिलचस्प है। अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रहे छात्रों लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने मिलकर इस सर्च इंजन को बनाना शुरू किया था। 1998 में 4 सितंबर के दिन गूगल की शुरुआत हुई थी।
  • शुरुआत में गूगल सर्च इंजन का नाम बैकरब रखा गया था। हालांकि कंपनी को रजिस्टर करते समय GOOGOL नाम चुना गया। मगर इसके बावजूद भी हम आज Google क्यों कहते हैं?

गूगल का नाम कैसे रखा गया? (Google Name History)

Google 25th Birthday Know Facts About Google

  • सबसे पहले समझें कि GOOGOL शब्द एक गणित टर्म है, जिसका अर्थ 100 है। हालांकि, जब कंपनी का नाम रजिस्टर हो रहा था, तब गलत स्पेलिंग की वजह से GOOGOL की जगह GOOGLE हो गया।
  • बोलने और लिखने में भी गूगल बहुत आसान है। इस वजह से लोगों की जुबां पर फटाफट गूगल शब्द चढ़ गया। आज गूगल लोगों की लाइफ का बहुत जरूरी हिस्सा है। पूरी दुनिया में गूगल का इस्तेमाल किया जा रहा है।

200 से ज्यादा शहरों में है गूगल के ऑफिस (Google Office in World)

25 साल में गूगल ने बहुत लंबा सफर तय किया है। आज गूगल के छह महाद्वीपों के 200 से अधिक शहरों में ऑफिस बने हुए हैं। भारत के अलग-अलग हिस्सों में भी गूगल के ऑफिस बने हुए हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें Jyoti Patrika से।

Read This Also : These Women Played an Important Role Behind Chandrayaan 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *