Interesting Facts About Devon ke Dev Mahadev Show Actor Mohit Raina

बचपन से ही शिव जी की पूजा करते थे ‘देवों के देव महादेव’ शो के एक्टर मोहित रैना, जानिए उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी ये खास बातें

Interesting Facts About Devon ke Dev Mahadev Show Actor Mohit Raina : टीवी शो ‘देवों के देव महादेव’ में महादेव के किरदार में दिखने वाले मोहित रैना ने दिलों में लोगों के एक अलग जगह बनाई है। अपनी जबरदस्त एक्टिंग से वह घर-घर में फेमस हो चुके हैं। मोहित रैना ने एक रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में कई चीजों के बारे में बता की और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी हुई चीजें भी शेयर की।

कहां हुआ था मोहित रैना का जन्म? : Interesting Facts About Devon ke Dev Mahadev Show Actor Mohit Raina 

Interesting Facts About Devon ke Dev Mahadev Show Actor Mohit Raina

मोहित रैना का जन्म जम्मू में 14 अगस्त 1982 को हुआ था। उन्होंने पॉडकास्ट में बताया कि वह अपने पापा के साथ हर रोज शिव जी के मंदिर जाया करते थे और पूजा में उनकी रुचि हमेशा से थी। मोहित रैना ने कश्मीर में बिताए अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए यह भी कहा कि कश्मीर में स्कूल को जलते हुए भी देखा था और वह सैनिकों को ही अपना रियल लाइफ हीरो मानते हैं। अपने घर जम्मू से ही स्कूलिंग और ग्रेजुएशन मोहित ने पूरा किया है और इसके बाद मॉडलिंग के करियर के लिए मुंबई आ गए थे।

टीवी के साथ ही उन्होंने बॉलीवुड और ओटीटी के जरिए खूब नाम कमाया है। फिल्म ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से भी मोहित को बहुत फेम मिला है।

इन सीरियल्‍स और फिल्मों में भी किया है काम : Interesting Facts About Devon ke Dev Mahadev Show Actor Mohit Raina

Interesting Facts About Devon ke Dev Mahadev Show Actor Mohit Raina

मोहित जब मुंबई आए तो तब उनका वजन बहुत अधिक था लेकिन मॉडलिंग के लिए उन्होंने लगभग 30 किलो तक अपना वजन कम किया। साइंस फिक्शन शो अंतरिक्ष से साल 2005 में उन्होंने डेब्यू किया और फिर स्टार प्लस पर आने वाला शो भाभी में भी उनके अलग किरदार को देखा गया।

इसके बाद 2010 में मोहित ने एक और सीरीयल बंदिनी में ऋषभ की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा मोहित रैना ने जियो सिनेमा पर एक फिल्म इश्क-ए-नादान में एक रोमांटिक किरदार निभाया है।

मोहित रैना की आज भी बहुत अधिक फैन फॉलोइंग है। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट Jyoti Patrika के साथ।

Read This Also : Katrina Kaif Completes 20 Years in Bollywood Know About Her

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *