पुरानी-फटी बेडशीट को फेंके नहीं, ऐसे करें इस्तेमाल
सफाई के लिए यूज करें बेडशीट : Know How You Can Reuse Bedsheets
घर के डस्टिंग करने के अलावा आप बेडशीट की मदद से अलग-अलग तरीकों से अपने घर को धूल मिट्टी से बचा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले रसोई में रखे बॉक्स को कपबर्ड से बाहर निकालना है और फिर वहां कपड़ा बिछाकर फिर सामान वापिस रखना है। ऐसा करने से रसोई के बॉक्स पर धूल नहीं चिपकती है।
पुरानी चादर से बेडशीट मशीन का कवर : Know How You Can Reuse Bedsheets
पुरानी और खराब बेडशीट से आप कपड़े सिलने वाली मशीन से लेकर कपड़े धोने वाली मशीन तक के लिए कवर तैयार कर सकते हैं। दरअसल बहुत बार बेडशीट का एक कोना फटता है और बाकी बेडशीट सही होती है। ऐसे में आप बेडशीट से मशीन के लिए कवर तैयार कर सकते हैं।
पुरानी बेडशीट से बनाएं बैग : Know How You Can Reuse Bedsheets
इन सभी चीजों के अलावा आप पुरानी बेडशीट से बैग भी बना सकते हैं। सब्जी लाने और सामान को संभाल कर रखने के लिए यह बैग एक अच्छा विकल्प है।
बेडशीट से बनाए तकिए का कवर : Know How You Can Reuse Bedsheets
पुरानी और खराब बेडशीट को यूज करके आप तकिए का कवर भी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस बेडशीट के सभी हिस्से को तकिए के आकार जितना काटकर चारों तरफ से सिलना है। आप चाहें तो कवर को डेकोरेट करने के लिए उसपर बॉर्डर भी लगा सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें Jyoti Patrika के साथ।
Read This Also : 6 Ways We Can Reuse Old And Broken Coffee Mugs