पुराने व टूटे कॉफी मग आ सकते हैं बेहद काम, जानिए इस लेख में
6 Ways We Can Reuse Old And Broken Coffee Mugs : घर में मौजूद हर एक चीज को खरीदने के लिए हम खर्च करते हैं। सर्दियों में हमें घर में जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत महसूस होती है, वह है गरमा-गरम कॉफी। आमतौर पर कॉफी पीने के लिए हम कॉफी मग का इस्तेमाल करते हैं। ऐसी कई महिलाएं जिन्हें तरह-तरह के कॉफी मग खरीदना काफी अच्छा लगता है। लेकिन एक समय के बाद यह पुराने नजर आने लगते हैं।
इतना ही नहीं, कभी-कभी इनमें हल्का सा क्रैक भी आ जाता है। ऐसे में आप किसी भी सामान को फेंकने की बजाए उसे कैसे दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो इन कॉफी मग को घर में अन्य भी कई बेहतरीन तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे ना सिर्फ आप पुराने कॉफी मग को यूज कर पाएंगी, बल्कि अपने घर की खूबसूरती भी बढ़ा पाएंगी। साथ ही यह आपकी अन्य कई छोटी-बड़ी प्रॉब्लम्स को भी सॉल्व करेगा। तो चलिए जानते हैं कॉफी मग को रि-यूज करने के कुछ बेहतरीन आईडियाज-
टूटे हुए मग में लगाएं पौधें : 6 Ways We Can Reuse Old And Broken Coffee Mugs
सामान संभालकर रखने के लिए करें यूज : 6 Ways We Can Reuse Old And Broken Coffee Mugs
हम सभी के घर में बहुत सारी छोटी-मोटी चीजें होती हैं, जिन्हें संभाल कर रखने के लिए आप टूटे हुए कॉफी मग को यूज कर सकते हैं। सुई-धागे से लेकर बच्चों के रबर पेंसिल तक को संभाल कर रखने के लिए टूटा हुआ कॉफी मग एक अच्छा विकल्प है।
टूथब्रश रखने के लिए करें यूज : 6 Ways We Can Reuse Old And Broken Coffee Mugs
इन सभी टिप्स के अलावा आप बाथरूम में टूथब्रश रखने के लिए भी पुराने और खराब कॉफी मग को रियूज कर सकते हैं।
बनाएं बर्ड फीडर : 6 Ways We Can Reuse Old And Broken Coffee Mugs
अगर आपकाकॉफी मग कहीं से टूट गया है और अब आप उसमें कॉफी नहीं पीना चाहती हैं तो ऐसे में आप उसे बतौर बर्ड फीडर इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे आप अपने गार्डन एरिया में हैंग कर सकती हैं और पक्षियों के लिए उसमें दाना डाल सकती हैं। क्यों है ना यह बढ़िया आईडिया।
हैंगिंग डेकोर : 6 Ways We Can Reuse Old And Broken Coffee Mugs
अगर आपके पास बहुत सारे कॉफी मग इकट्ठे हो गए हैं और अब आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आप इतने सारे पुराने कॉफी मग का क्या करें तो यकीनन यह आईडिया आपको काफी अच्छा लगेगा। इसके लिए आप धागों की मदद से बहुत सारे कॉफी मग को हैंग करें। यह देखने में एक परदे की तरह नजर आएंगे, लेकिन आपके घर के डेकोर को एकदम यूनिक लुक देंगे।
बनाएं बैग हैंगर : 6 Ways We Can Reuse Old And Broken Coffee Mugs
पुराने कॉफी मग की मदद से बैग हैंगर बनाना भी अच्छा आईडिया है। आप एक वुडन बोर्ड पर हॉट ग्लू की मदद से कॉफी मग को आसानी से चिपका सकती हैं। फिर आप यहां पर लाइटवेट बैग बेहद आसानी से टांग सकती हैं। वैसे यहां पर बैग के अलावा चाबियां रखना या फिर बेल्ट आदि भी लटकाई जा सकती हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें Jyoti Patrika के साथ।
Read This Also : How To Clean Bathroom Fast 2023