Know The Right Time And Way To Drink Tea

ये है चाय पीने का सही वक्त और तरीका,अब तक नहीं जानते होंगे आप

Know The Right Time And Way To Drink Tea : हम भारतीयों के लिए चाय एक इमोशन है। खुशी है तो चाय, गम है तो चाय, हर मौके पर चाय जरूरी है। कुछ टी लवर तो ऐसे भी हैं जिनकी सुबह बिना चाय के होती ही नहीं है। वहीं कुछ लोग तो हर घंटे चाय पीते हैं। स्वाद लेने के लिए चाय पीना तो ठीक है लेकिन लत बनाकर जरूर से ज्यादा इसका सेवन करने से सेहत को भारी नुकसान भी हो सकता है।

Know The Right Time And Way To Drink Tea

अगर आप भी टी लवर है तो आपको इसे पीने का सही वक्त औऱ तरीका भी पता होना चाहिए, ताकी सेहत पर कोई गलत प्रभाव ना पड़े। डायटीशियन रिचा दोषी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए चाय पीने के कुछ रूल्स साझा किए हैं। आइए उनपर एक नजर डालते हैं।

क्या है चाय पीने का सही तरीका और वक्त? (What is the best way to drink hot tea)

  • सुबह उठने के तुरंत बाद चाय पीने से सेहत को नुकसान हो सकता है। ऐसे में आप अपने दिन की शुरुआत किसी हेल्दी ड्रिंक के साथ करें। उठने के 1 या 2 घंटे बाद ही चाय पिएं।
  • लंबे वक्त तक खाली पेट चाय का सेवन करने से एसिड-बेसिक संतुलन बिगड़ सकता है। इससे एसिडिटी या अपच की शिकायत हो सकती है। आपको कब्ज की भी समस्या हो सकती है। इससे भूख कम होने की समस्या हो सकती है। ऐसे में आप मैरी बिस्किट या टोस्ट के साथ ही इसका सेवन करें।

Know The Right Time And Way To Drink Tea

  • अगर आप भोजन के साथ चाय पीते हैं तो ये ना सिर्फ भोजन को बेस्वाद बना देगा, बल्कि भोजन से पोषक तत्वों के अवशोषण को भी प्रभावित करेगा। ऐसे में खाना खाने के 1 घंटे बाद चाय पिना अच्छा विक्लप हो सकता है।
  • सोने से पहले चाय पीने से बचें। इससे नींद ना आने की समस्या हो सकती है। इससे चिड़चिड़ापन याददाशत में कमी हो सकती है। कोशिश करें की सोने के दस घंटे पहले चाय पिएं।
  • जरूरत से ज्यादा चाय पीने से आपको दांतों से जुड़ी परेशानी भी हो सकती है,आपके दां पीले पड़ सकते हैं और कैविटी की भी समस्या हो सकती है।
  • चाय में कैफीन की मात्रा होती है ऐसे में अगर कैफीन का अधिक सेवन किया जाए तो इससे डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है, इससे शरीर में वॉटर का लेवल लो हो सकता है। इससे घबराहट ,अनियमित दिल की धड़कन और थकान हो सकती है। इसलिए एक्सपर्ट एक दिन में 1 से 2 कप तक चाय पीने की सलाह देती हैं।

Know The Right Time And Way To Drink Tea

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहे Jyoti Patrika से।

Read This Also : Raksha Bandhan 2023: Time, Date, and Auspicious

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *