Jawan Collection: शाहरुख खान की फिल्म ने की रिकॉर्डतोड़ कमाई, सारी हिन्दी फिल्मों को पीछे छोड़ 5 दिन में रचा इतिहास
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का ओपनिंग डे कलेक्शन
शाहरुख खान की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का ओपनिंग डे कलेक्शन
यह एक रोमाटिंक फिल्म थी लेकिन कमजोर कहानी के चलते फिल्म फ्लॉप साबित हुई। हालांकि इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म से ऑडियन्स को काफी उम्मीदे थीं पर किंग खान की एक्टिंग और रोमांस भी इस फिल्म को बचा नहीं सका। फिल्म ने ओवरऑल 60 करोड़ के आस-पास कमाई की थी और पहले दिन सिर्फ 15 करोड़ कमाए थे।
शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’ का ओपनिंग डे कलेक्शन
इस फिल्म से सभी को बहुत उम्मीदे थीं। फिल्म में किंग खान का डबल रोल था और उनके लुक्स पर काफी मेहनत की गई थी। शाहरुख की एक्टिंग फिल्म में बेशक कमाल की थी लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। पहले दिन फिल्म ने 19 करोड़ रूपये कमाए थे। फैन और रईस के बीच में शाहरुख डियर जिंदगी में भी नजर आए थे, जो हिट रही थी लेकिन इसमें वह लीड रोल में नहीं थे।
शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ का ओपनिंग डे कलेक्शन
यह फिल्म न पूरी तरह से हिट थी और न ही फ्लॉप। इसे आप सेमी हिट की कैटेगरी में रख सकते हैं। फिल्म में शाहरुख का लुक फैंस का काफी पसंद आया था लेकिम टिकट खिड़की पर इसका जादू बहुत ज्यादा नहीं चला। हालांकि, फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंटर हुई थी। ओपनिंग डे पर फिल्म ने लगभग 20 करोड़ कमाए थे।
शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ का ओपनिंग डे कलेक्शन
इस फिल्म को लेकर भी काफी बज था लेकिन फिल्म ऑडियन्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी थी और फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मु्ख्य भूमिकाओं में थी। फिल्म ने टोटल 90 करोड़ की कमाई की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीरो ने पहले दिन लगभग 20 करोड़ रूपये कमाए थे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें Jyoti Patrika से।
Read This Also : 5 Popular Movies Of Ayushmann Khurrana