मुंबई के इवेंट में पहुंची शिल्पा शेट्टी : आउटफिट देख यूजर्स ने किया ट्रोल, बोले- अपनी उम्र का लिहाज तो रखिए
Shilpa Shetty gets trolled for her ‘uncomfortable’ outfit : शिल्पा शेट्टी अक्सर अपनी खूबसूरती, फिटनेस और स्टाइलिश को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही उन्होंने मुंबई के एक इवेंट में शिरकत की। इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जहां उन्होंने बेहद डीप नेक आउटफिट पहना था और उसके साथ एक व्हाइट कोट ले रखा था। लेकिन इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
यूजर्स के निशाने पर आईं शिल्पा : Shilpa Shetty gets trolled for her ‘uncomfortable’ outfit
Shilpa Shetty gets trolled for her ‘uncomfortable’ outfit
47 साल की शिल्पा व्हाइट आउटफिट में पैपराजी को पोज देती नजर आईं। एक्ट्रेस का ये लुक बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस था, लेकिन वह खुद इस ड्रेस में कुछ खास कंफर्टेबल नहीं दिखीं। जिसके बाद यूजर्स ने इस पर अपना जमकर रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘अपनी उम्र का तो लिहाज रखिए’। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये आप पर बिल्कुल अच्छा नहीं लगता’।
शिल्पा शेट्टी का वर्कफ्रंट : Shilpa Shetty gets trolled for her ‘uncomfortable’ outfit
शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो, तो वह जल्द ही रोहित शेट्टी के अपकमिंग वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आएंगी। इस सीरीज में वह पहली बार पुलिस अफसर का रोल निभा रही हैं।
Read This : Shehzada Box Office Collection Day 7