These 9 habits of parents have a bad effect on children

पेरेंट्स की इन 9 आदतों का बच्‍चों पर पड़ता है बुरा असर

These 9 habits of parents have a bad effect on children
These 9 habits of parents have a bad effect on children
Parenting Tips: बच्‍चे के व‍िकास में सही परवर‍िश एक महत्‍वपूर्ण क‍िरदार न‍िभाती है। सही परवर‍िश के साथ बच्‍चे की मानस‍िक और शारीर‍िक ग्रोथ पर अच्‍छा असर पड़ता है। बच्‍चों के पहले शि‍क्षक उनके माता-प‍िता होते हैं। बच्‍चे अपने पैरेंट्स से कई आदतें सीखते हैं। अगर आप गलत आदतों को फॉलो करेंगे, तो बच्‍चों के ल‍िए सही और गलत को समझना मुश्‍क‍िल हो जाएगा। कई आदतें ऐसी भी होती हैं ज‍िन्‍हें देखकर उनके मन पर बुरा असर पड़ सकता है। ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में आगे जानकर उन्‍हें ठीक करने का प्रयास करें।

माता-पिता की बुरी आदतें | Bad Habits Of Parents 

बिना बात के गुस्सा और चिल्लाना : These 9 habits of parents have a bad effect on children

These 9 habits of parents have a bad effect on children

बच्चे गलती करते हैं तो माता-पिता का गुस्सा करना जायज है लेकिन बिना किसी बात के बच्चों पर गुस्सा करना या चिल्लाना उनपर बुरा असर डाल सकता है. साथ ही, कहीं और का गुस्सा (Anger) अपने बच्चों पर आकर उतारना भी बच्चों को प्रभावित करता है. ऐसे में माता-पिता को संयम से काम लेना सीखना चाहिए. इस बात का भी ध्यान रखें जो आप गुस्से में बोलते हैं उससे बच्चों का नाजुक मन-मस्तिष्क बुरी तरह प्रभावित होता है इसलिए अपनी बातों पर कंट्रोल रखना भी आपको सीखना होगा.

आलोचना करते रहना : These 9 habits of parents have a bad effect on children

These 9 habits of parents have a bad effect on children

बच्चा कुछ भी अच्छा करता है तब भी यह कहना कि जाओ इससे ज्यादा अच्छा करके दिखाओ, आलोचना से कम नहीं है. बच्चे को गलती होने पर समझाना जरूरी है क्योंकि उसमें दुनिया की वो समझ नहीं है जो आपके पास है. इसी तरह उसके अच्छे कामों की सराहना करें जिससे उसमें आगे बढ़ने का हौंसला आए. स्ट्रिक्ट बनने के चक्कर में बच्चे को जीवनभर के लिए संकोची ना बनाएं.

एक-दूसरे के साथ झगड़ा करना: These 9 habits of parents have a bad effect on children

These 9 habits of parents have a bad effect on children

कई माता-प‍िता बच्‍चों के सामने ही लड़ाई-झगड़ा शुरू कर देते हैं। वे भूल जाते हैं क‍ि पति‍-पत्‍नी होने के साथ वे माता-प‍िता भी हैं। माता-प‍िता होने के नाते, उन्‍हें आपस की बात बच्‍चों के सामने नहीं करना चाह‍िए। क‍िसी गंभीर व‍िषय पर बात कर रहे हैं, तो बच्‍चों को दूर ही रखें। जो बच्‍चे माता-प‍िता को झगड़ता हुआ देखकर बड़े होते हैं उनके द‍िमाग पर नकारात्‍मक असर पड़ता है।

गलत रूटीन फॉलो करना:These 9 habits of parents have a bad effect on children

These 9 habits of parents have a bad effect on children

बच्‍चों को अच्‍छी आदतें सीखाने के ल‍िए पहले उन्‍हें खुद फॉलो करना जरूरी है। अगर आप देर से उठते हैं और रात को देर से सोते हैं, तो ये आदत आपके बच्‍चे के रूटीन को भी ब‍िगाड़ सकती है। बच्‍चे आपको कॉपी करके ही चीजों को सीखते हैं इसल‍िए खुद को अच्‍छी आदतों में ढालें और बच्‍चों के रूटीन पर गौर करें।

नशीली चीजों का सेवन करना : These 9 habits of parents have a bad effect on children

These 9 habits of parents have a bad effect on children

कई लोग बच्‍चों के सामने एल्‍कोहल या स‍िगरेट का सेवन करते हैं। कई बच्‍चे, माता-प‍िता के नशे की लत के कारण ब‍िगड़ जाते हैं। नशे में बच्‍चों के साथ बुरा व्‍यवहार करना उनके मन पर बुरी छाप छोड़ता है। बच्‍चों के सामने ऐसी चीजों का सेवन न करें, जो उनकी और आपकी सेहत को खराब करे।

ज्‍यादा मजाक करना : These 9 habits of parents have a bad effect on children

These 9 habits of parents have a bad effect on children

बच्‍चों के साथ ज्‍यादा मजाक करने की आदत न डालें। अगर आपकी आदत ज्‍यादा मजाक करने की है, तो ये आप पर भारी भी पड़ सकती है। कई बच्‍चे व्‍यवहार से संवेदनशील होते हैं। अगर माता-प‍िता ही बच्‍चे का मजाक बनाएंगे, तो इससे उनके मन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। क‍िसी भी व्‍यक्‍त‍ि की जात‍ि, ल‍िंग, आर्थ‍िक स्‍थ‍ित‍ि के बारे में मजाक न बनाएं। ध्‍यान रखें क‍ि आपका बच्‍चा भी इन बातों से प्रभाव‍ित हो सकता है।

बच्चों की तुलना : These 9 habits of parents have a bad effect on children

These 9 habits of parents have a bad effect on children

भारतीय घरों में यह खूब देखा जाता है कि माता-पिता हर काम के लिए, हर बात पर ही अपने बच्चों (Children) की तुलना दूसरे बच्चों से करने लगते हैं. इतना ही नहीं वे मेहमानों के घर आने पर भी उनके बच्चों को अपने बच्चों से अच्छा कहने लगते हैं. इसे बच्चों के मन पर तो चोट लगती ही है साथ ही वे खुदको बाकियों से कमतर समझने लगते हैं और स्कूल, कॉलेज और जिंदगी के हर पड़ाव पर आत्मविश्वास महसूस नहीं कर पाते.

बच्चों के सामने दूसरों को बुरा भला कहना  : These 9 habits of parents have a bad effect on children

These 9 habits of parents have a bad effect on children

आपको शायद अपनी यह आदत जायज लगती हो लेकिन बच्चों के सामने हर समय दूसरों की बुराई करना और बुराई करते हुए भाषा या अपने द्वारा कहे गए शब्दों पर ध्यान ना देना बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव (Negative Effect) डालता है. यह बच्चों में चुगली और लड़ाई-झगड़े की आदतों को बढ़ावा देता है, साथ ही बच्चों के व्यवहार में नेगेटिविटी दिखने लगती है.

बच्चे की निजता का कोई सम्मान ना होना :These 9 habits of parents have a bad effect on children

These 9 habits of parents have a bad effect on children

सुनने में थोड़ा अटपटा लग सकता है लेकिन माता-पिता जाने-अनजाने अपने बच्चे की निजता का कोई सम्मान नहीं करते. बच्चों की हर छोटी-बड़ी एक्टिविटी को सोशल मीडिया पर डालना, बच्चों की परेशानियों को भरी सभा में सबसे बांटना या फिर बच्चों की किसी दिक्कत को मजाक के रूप में सबको बताना और बच्चे को हंसी का पात्र बनाना ऐसी ही कुछ बातें हैं जो बच्चे को बुरी तरह प्रभावित कर सकती हैं.

और पढ़ें…7 Romantic Cities In India To Celebrate Valentine’s Day

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *