पीरियड्स के कितने दिन बाद मंदिर जाना ठीक है, जानें क्या कहता है शास्त्र
पीरियड्स के दौरान मंदिर में प्रवेश की मनाही क्यों होती है : When We Can Go To Temple After Periods 2023
दरअसल शास्त्रों में ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि पहले के समय में जब महिलाएं मासिक धर्म से गुजरती थीं उस समय शारीरिक रूप से भी अस्वस्थ होती थीं और इसके साथ ही पहले पानी की भी उचित व्यवस्था नहीं थी और नदी में स्नान करने का चलन था।
ऐसे में पीरियड्स के रक्तस्राव से नदी का पानी दूषित होने का डर होता था और इस वजह से उन्हें घर पर ही रहने की सलाह दी जाती थी। ऐसे में स्नान न कर पाने की वजह से शरीर शुद्ध नहीं माना जाता था और मंदिर में प्रवेश करने से मन किया जाता था।
शास्त्रों के अनुसार पीरियड्स के कितने दिन बाद मंदिर जा सकते हैं : When We Can Go To Temple After Periods 2023
वैसे तो हम सभी की पीरियड्स की डेट अलग होती है, लेकिन ऐसी मान्यता है कि यदि यह अवधि 3 दिन की है तो आप चौथे दिन अच्छी तरह से स्नान करके और बाल धोने के बाद मंदिर में प्रवेश कर सकती हैं।
यदि पीरियड्स के अवधि 7 दिन है तो आठवें दिन मंदिर में प्रवेश किया जा सकता है। वैसे यदि हम ज्योतिष की मानें तो आमतौर पर पीरियड समाप्त होने के बाद पांचवें दिन आप मंदिर में प्रवेश कर सकती हैं। शास्त्रों के अनुसार पीरियड समाप्त होने के बाद का पांचवां दिन शुद्धिकरण के लिए सबसे अच्छा माना जाता है, इसलिए ही इसी दिन पूजा करने और मंदिर जाने की सलाह दी जाती है।
पीरियड्स के लिए ग्रंथों में है ये बात : When We Can Go To Temple After Periods 2023
कुछ हिंदू ग्रंथों का मानना है कि मासिक धर्म के दौरान महिलाओं का शरीर अपवित्र होता है और इस दौरान मंदिर में प्रवेश से मूर्तियां अपवित्र हो सकती हैं। इसके साथ ही कुछ स्वच्छता संबंधी कारणों की वजह से भी अतीत में, महिलाओं के लिए अपने मासिक धर्म को स्वच्छता पूर्ण तरीके से निपटाने के लिए उन्हें घर में ही रहने की सलाह दी जाती है।
मान्यता है कि यदि इस दौरान महिलाएं अगर घर से बाहर निकलती हैं तो उन्हें बीमारी हो सकती है, क्योंकि उनका शरीर इस दौरान कमजोर होता है। इसके साथ ही कुछ संस्कृतियों के अनुसार भी मासिक धर्म के दौरान मंदिर में प्रवेश न करने की बात की जाती है।
क्या कहता है विज्ञान : When We Can Go To Temple After Periods 2023
यदि हम विज्ञान की बात करें तो इसका सिर्फ एक ही कारण हो सकता है वो है हाइजीन यानी कि सफाई। इसके साथ ही आपके मासिक धर्म के दौरान या उसके बाद किस दिन मंदिर जाना है इसका निर्णय व्यक्तिगत है।
विज्ञान ऐसी किसी भी बात की पुष्टि नहीं करता है कि पीरियड्स के कितने बाद मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं। हालांकि इसका भी एक यही कारण माना जाता है कि शायद पहले के समय में महिलाओं के पास पूरी सुविधाएं नहीं होती थीं और उन्हें पीरियड्स के रक्तस्राव से गुजरने में समस्याएं होती थीं, इसलिए घर के भीतर ही आराम करने की सलाह दी जाती थी।
आपको पीरियड्स के बाद मंदिर कब जाना है इसके भले ही कई ज्योतिष कारण हों, लेकिन विज्ञान इनसे अलग है और ये आपका व्यक्तिगत निर्णय हो सकता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें Jyoti Patrika से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Read This Also : Know Who Were The Parents Of Lord Shiva 2023