These 4 Important Things Should Be Done Before June 30

आपको 30 जून से पहले ही कर लेने चाहिए ये 4 जरूरी काम

These 4 Important Things Should Be Done Before June 30

These 4 Important Things Should Be Done Before June 30 :  वित्तीय दृष्टिकोण से देखें, तो जून महीना बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस महीने के अंत होने से पहले ही आपको कुछ काम निपटा लेने चाहिए, क्योंकि ऐसा ना करने पर आपकी मुश्किलों बढ़ सकती हैं। आइए जानते हैं फाइनेनस एक्सपर्ट भानु पाठन ने 30 जून से पहले किन कामों को करने की सलाह दी है।

आधार और पैन कार्ड को कराएं लिंक : These 4 Important Things Should Be Done Before June 30

These 4 Important Things Should Be Done Before June 30

केंद्र सरकार पिछले कुछ समय से पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक कराने की तारीफ में इजाफा कर रही है। अगर आपने 30 जून तक पैन और आधार को लिंक नहीं किया तो वो अवैध हो जाएंगे। ऐसा होने पर आप किसी तरफ का वित्तीय लेनदेन नहीं कर पाएंगे।

सेवानिवृत्त कर्मचारी करें ये काम :These 4 Important Things Should Be Done Before June 30

These 4 Important Things Should Be Done Before June 30

सरकार ने फरवरी और अप्रैल 2020 के बीच सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की सीनियर सिटीजन स्‍कीम अकाउंट में निवेश करने की आखिरी तारीख भी  30 जून रखी है। यह योजना 55-60 साल के बीच के लोगों के लिए हैं।

बैंक लॉकर का करें काम : These 4 Important Things Should Be Done Before June 30

These 4 Important Things Should Be Done Before June 30

आरबीआई के अनुसार, सुरक्षित जमा लॉकर के नए नियमों के तहत ग्राहकों को अपने बैंकों के साथ एक नए एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने की आवश्यकता होगी। 30 जून 2023 तक बैंक लॉकर को अपने कम से कम 50 फीसदी ग्राहकों के एग्रीमेंट को रिन्यू करना होगा।

FAEA Scholarship के लिए करें अप्लाई : These 4 Important Things Should Be Done Before June 30

एफएईए छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित बच्चों की मदद के लिए चलाई जाती है। इस साल इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने की भी आखिरी तारीख 30 जून है।

रखें इस बात का ध्यान : These 4 Important Things Should Be Done Before June 30

इन सभी कामों के लिए आखिरी तारीफ का इंतजार ना करें। बहुत बार ऑनलाइन काम करते वक्त सर्वर डाउन हो जाता है। ऐसी परिस्थिति आने पर आपका काम समय पर होने की बजाए लेट हो जाएगा।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें Jyoti Patrika के साथ।

Read This Also : Know Who Were The Parents Of Lord Shiva 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *