10 things that can destroy a marriage

Relationship Tips : शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद कर सकती हैं आपकी ये आदतें

10 things that can destroy a marriage

Relationship Tips :  10 things that can destroy a marriage जब भी किसी की शादी होती है तो एक नए रिश्ते का आगाज होता है। ऐसा माना जाता है कि पति-पत्नी का रिश्ता जितना मजबूत हो उतना ज्यादा अच्छा होता है। पर, कई बार ऐसा होता है कि शादीशुदा जिंदगी में बिना आपके कुछ किए परेशानियां आने लगती हैं। इसकी वजह से कपल्स में दूरियां आने लगती हैं। कई बार तो लोगों को समझ ही नहीं आता कि आखिर उनका पार्टनर आपसे नाराज किस बात से है। जिस वजह से परेशानी और बढ़ जाती है।

आज हम आपको लोगों की कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताएंगे जिनकी वजह से शादीशुदा जिंदगी में बवाल हो जाता है। इन आदतों की वजह से रिश्ता टूटने तक की नौबत आ जाती है। ऐसे में हर पति-पत्नी को ये जानना बेहद जरूरी होता है कि आपकी किन आदतों से आपके पार्टनर को गुस्सा आ सकता है या उन्हें दुख पहुंच सकता है।

झूठ बोलना : 10 things that can destroy a marriage

10 things that can destroy a marriage

कोई भी पार्टनर कभी ये नहीं चाहता कि उसका साथी उसे झूठ बोले या उसे धोखे में रखे। अगर कोई व्यक्ति अपने पार्टनर से झूठ बोलता है तो झूठ उजागर होने पर दोनों के रिश्तो में खटास आ जाती है। इसके बाद दोनों लोग एक दूसरे पर विश्वास करना बंद कर देते हैं और रिश्ता खत्म होने की कगार पर पहुंच जाता है।

एक दूसरे को वक्त ना देना : 10 things that can destroy a marriage

10 things that can destroy a marriage

रिलेशनशिप का सबसे बड़ा और इंपॉर्टेंट पार्ट होता है एक दूसरे को वक्त देना। अक्सर लोगों के लिए रिलेशनशिप इसलिए खत्म हो जाती है क्योंकि वह लोग एक दूसरे को समय नहीं दे पाते। इसीलिए अगर आप रिलेशनशिप में है तो अपनी गर्लफ्रेंड या अपने बॉयफ्रेंड को जरूर समय दें।

किसी परेशानी में बात ना करना  : 10 things that can destroy a marriage

10 things that can destroy a marriage

जब भी जिंदगी में कोई परेशानी आती है तो आप आराम से बैठ कर अपने पार्टनर से बात कर सकते हैं। अगर आप ऐसा ना करते हुए सीधा चिल्लाने लगेंगे तो ये आदत किसी को भी पसंद नहीं आएगी। लोग कुछ दिन बाद इस आदत से परेशान होने लगते हैं। इसीलिए परेशानी के वक्त बैठकर बात करें ना कि चिल्लाना शुरू कर दें।

जिम्मेदारियों से भागना : 10 things that can destroy a marriage

10 things that can destroy a marriage

कुछ लोगों की आदत होती है कि वह कोई भी काम करने से बचते हैं, लेकिन शादी के बाद भी अगर आपने इसे बदला नहीं, तो यह रिश्ते के लिए भारी पड़ सकता है। पति हो या पत्नी, अपने पार्टनर और परिवार के प्रति आपकी एक रिस्पॉन्सिबिलिटी बनती है, जिसे पूरा करना आपका कर्तव्य है।

खासतौर से अपने पार्टनर को लेकर आपकी जो भी जिम्मेदारी बनती है, उसे जरूर पूरा करे, जिससे आपको रिश्ते में बैलेंस बना रहा। काम का सारा बोझ एक पार्टनर पर डालना उसे रिश्ते में घुटन महसूस करवा सकता है, जो उसे धीरे-धीरे कमजोर करने का काम करता है।

निगेटिव माइंडसेट के साथ रहना : 10 things that can destroy a marriage 

10 things that can destroy a marriage

शादीशुदा रिश्ते में किसी भी एक पार्टनर के नकारात्मकता से भरे होने के बाद घर का माहौल बहुत ही निगेटिव बनने लगता है। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि आप उस वक्त किसी बात से परेशान हों, लेकिन पार्टनर के साथ हर वक्त नकारात्मक बने रहना आपको उनसे दूर भी कर सकता है।

वह आपको समझने और समझाने का प्रयास जरूर करेंगे, लेकिन अगर आप फिर भी अपनी इस आदत के चलते चिड़चिड़े बने रहते हैं, तो ये रिश्ते को बिगाडऩे का काम करता है। जब आप अपनी सोच को सकारात्मक बनाते हैं, तो आपके सोचने और चीजों को देखने का नजरिया भी बदलने लगता है और इसका पॉजिटिव असर रिश्ते पर भी पड़ता दिखता है।

परिवार का अपमान करना : 10 things that can destroy a marriage 

10 things that can destroy a marriage

कपल को हमेशा ही एक दूसरे के परिवार का सम्मान करना चाहिए। अक्सर लोग प्यार में होते हैं और एक दूसरे के परिवार का मजाक उड़ाते हैं। ये बात बहुत सारे पार्टनर्स को अच्छी नहीं लगती। कोई भी व्यक्ति अपने परिवार का अपमान नहीं सहन कर सकता।  इसीलिए ऐसा होने पर शायद आपकी रिलेशनशिप ब्रेकअप की कगार पर जा सकती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

 ब्लेम गेम  : 10 things that can destroy a marriage 

10 things that can destroy a marriage
जब भी आपकी आपके पार्टनर के साथ बहस होती है तो कभी ब्लेम गेम ना खेलें।  हमेशा आगे बढ़कर अपनी गलती माननी चाहिए। इससे लड़ाई भी जल्दी खत्म होती है।

पार्टनर को हर वक्त नीचा दिखाना : 10 things that can destroy a marriage 

10 things that can destroy a marriage

अगर आप लड़ाई में या फिर सबसे सामने अपने पार्टनर को नीचा दिखाते हैं तो इससे आप अपने प्रति इज्जत खो देंगे। शादी के रिश्ते में अपने पार्टनर का सम्मान करना सबसे जरूरी होती है।

रिश्ते में किसी तीसरे की एंट्री : 10 things that can destroy a marriage 

10 things that can destroy a marriage

जब भी 2 लोग एक दूसरे के साथ जीने मरने की बात करते हैं तो वे एक दूसरे के लिए समर्पित हो जाते हैं। लेकिन अगर आप इसी बीच किसी तीसरे व्यक्ति को अपना वक्त देने लगते हैं, उसे डेट करने लगते हैं। तो यह बात आपके पार्टनर को कभी पसंद नहीं आएगी। और यहीं से आपकी रिलेशनशिप ब्रेकअप की ओर बढ़ जाएगी।

 फोन से चिपके रहना  : 10 things that can destroy a marriage 

10 things that can destroy a marriage

हम सभी सामाजिक लोग हैं, जो समय मिलने पर सोशल मीडिया के माध्यम से स्क्रॉल करना पसंद करते हैं। जब आपका पार्टनर आस-पास हो, तो फोन पर फबिंग या किया जाना सबसे बड़ी चीजों में से एक है, जो कोई भी कर सकता है। अपने फोन का उपयोग करें, लेकिन इसमें इतना लिप्त न हों कि आप दूसरे या आपका पार्टनर आपके पास बैठा है। यह आदत आपके साथी को गुस्‍सा दिला सकती है।

 Read This :   Make these 5 promises on promise day, sweetness will come in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *