3 Benefits Of Creative Writing For Children

 

बच्चों को ऐसे सिखाएं क्रिएटिव राइटिंग, मिलेंगे ये फायदे

3 Benefits Of Creative Writing For Children

3 Benefits Of Creative Writing For Children :  रचनात्मक लेखन करने से सोचने की क्षमता में सुधार मिलता है और इससे छात्रों को हर विषय के बारे में ज्यादा जानकारी मिलती है। पेपर लिखते वक्त भी बच्चों को उत्तर लिखने के एक अलग तरीके के बारे में पता चलता है। हालांकि, बहुत बार पेरेंट्स यह सोचते हैं कि क्रिएटिव राइटिंग करने से बच्चों को सिर्फ अच्छे मार्क्स मिलते हैं, जो गलत है। इसके अलावा क्रिएटिव राइटिंग आने के क्या बेनिफिट्स हैं, इस आर्टिकल में जानें।

बच्चों को रचनातक लिखना कैसे सिखाएं?: 3 Benefits Of Creative Writing For Children

  • बच्चों को नियमित रूप से कहानियां और कविताएं सुनाकर आप उन्हें रचनात्मक लेखन के सीखा सकते हैं। इससे उनका साहित्य के प्रति भी प्रेम विकसित होगा।
  • पढ़ने से उन्हें लेखन के विभिन्न प्रारूपों के बारे में पता चलेगा। वहीं, रोजाना अपने बच्चों को कुछ ना कुछ लिखने के लिए भी कहें। ऐसा करने से उन्हें प्रक्टिस होगी।
  • इसके अलावा आप बच्चों के लिए क्रिएटिव राइटिंग से जुड़ी कुछ पुस्तकें भी खरीद सकती हैं। इन पुस्तकों की मदद से वो अपने लेखन के कौशल को सुधार पाएंगे। आजकल ऑनलाइन और ऑफलाइन कुछ वर्कशॉप का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें क्रिएटिव राइटिंग सिखाई जाती है।

क्रिएटिव राइटिंग से बढ़ता है आत्मविश्वास : 3 Benefits Of Creative Writing For Children

3 Benefits Of Creative Writing For Children

क्रिएटिव राइटिंग करने से बच्चों के लिखने और बोलने की शक्ती बढ़ती है। ऐसे में वो हमेशा अपनी बात को बेबाकी से रख पाते हैं और बोलते वक्त थोड़ी सी भी हिचक महसूस नहीं करते हैं। आत्मविश्वास आपका हर क्षेत्र और परिस्थिती में मदद करता है।

क्रिएटिव राइटिंग करके बने फ्रीलांस राइटर : 3 Benefits Of Creative Writing For Children

3 Benefits Of Creative Writing For Children

इन सभी टिप्स के अलावा आपके बच्चे क्रिएटिव राइटिंग की मदद से जरूरत पड़ने पर फ्रीलांसर की तरह भी काम कर सकते हैं। बहुत से लोग ऑफिस के साथ-साथ फ्रीलांसर के रूप में कार्य करके भी पैसे कमाते हैं।

क्रिएटिव राइटिंग की मदद से मिलेगी जॉब : 3 Benefits Of Creative Writing For Children

3 Benefits Of Creative Writing For Children

बच्चों को क्रिएटिव राइटिंग करने से बहुत फायदे मिलते हैं। जैसे नौकरी में मदद मिलना। जी हां, आजकल एमएनसी समेत हर क्षेत्र में समय-समय पर क्रिटीव राइटर की हाइरिंग होती है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें Jyoti Girnu के साथ।

Read This Also : Digital Marketing Jobs Can Be Found Only 3 Month Course

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *