4 Mehndi Designs For Small Fingers of Hands on Karwa Chauth

Karwa Chauth Mehndi Designs: हाथों की उंगलियां हैं छोटी तो मेहंदी के ये डिज़ाइन करें ट्राई

4 Mehndi Designs For Small Fingers of Hands on Karwa Chauth : हर छोटे-बड़े फंक्शन पर हाथों पर मेहंदी लगाई जाती है। इसे हाथों पर लगाना बेहद शुभ माना जाता है। वहीं हाथों पर किसी भी प्रकार की मेहंदी लगाने से पहले आपको हाथों के आकार को समझना बेहद जरूरी होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार बनाया गया डिजाइन आपके हाथों पर खूबसूरत लुक नहीं दे पाता है।

खासकर हाथों की छोटी उंगलियां छोटी होने पर हमें डिजाइन चुनने में परेशानी होती है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं मेहंदी के कुछ डिजाइन ज खासकर हाथों की छोटी उंगलियों के लिए खास हैं।

पत्ती डिजाइन मेहंदी 

4 Mehndi Designs For Small Fingers of Hands on Karwa Chauth

वहीं अगर आप मॉडर्न डिजाइन वाली मेहंदी को करवाचौथ के लिए हाथों लगाने का सोच रही हैं तो इस तरीके से हाथों की हर उंगली के साइड पर इस तरह से छोटे साइज की पत्तियां बना सकती हैं। आप चाहे तो पत्तियों के साथ-साथ छोटे साइज के फूल भी हाथों पर बना सकती हैं।

मिनिमल डिजाइन मेहंदी 

4 Mehndi Designs For Small Fingers of Hands on Karwa Chauth

अगर आप मिनिमल डिजाइन की मेहंदी हाथों की उंगलियों पर लगाना चाहती हैं तो इस तरह का रिंग मेहंदी डिजाइन आपके हाथों पर बेहद खूबसूरत नजर आएगा। इस तरह के डिजाइन को बनाने के लिए आप बारीक साज वाली रिंग मेहंदी के पैटर्न को ही चुनें।

भरी उंगलियों वाली मेहंदी डिजाइन

4 Mehndi Designs For Small Fingers of Hands on Karwa Chauth

अगर आपको भरी उंगलियों वाले डिजाइन की मेहंदी लगाना पसंद है तो इस तरीके का डिजाइन आपके हाथों की शोभा बढ़ाने का काम करेगा। वहीं इस तरह के डिजाइन को छोटी उंगलियों पर बनाने के लिए आपको बारीक मेहंदी का डिजाइन बनाना होगा।

नाम वाली मेहंदी डिजाइन 

4 Mehndi Designs For Small Fingers of Hands on Karwa Chauth

इस करवाचौथ के मौके पर अगर आप अपने हाथों पर अपने पति के नाम वाली मेहंदी लगाना चाहती हैं तो इस तरह से एक-एक कर नाम के अक्षर को हाथों की उंगलियों पर लिख सकती हैं। ऐसा डिजाइन आपके हाथों की उंगलियों को काफी युनिक लुक देने में मदद करेगा।

अगर आपको छोटी उंगलियों के लिए मेहंदी के ये खास डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए Jyoti Patrika को फॉलो करें।

Read This Also : 4 Heavy Work Blouse Designs With Plain Saree

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *