Karwa Chauth Selfie Ideas: करवाचौथ पर ट्राई करें इस तरह के सेल्फी पोज, तस्वीरें देखकर दिल हार बैठेंगे लोग
Karwa Chauth 2023 Selfie Ideas With Husband : 1 नवंबर यानी कल करवाचौथ का व्रत रखा जाएगा। महिलाओं को इस दिन का ब्रेसब्री से इंतजार रहता है। क्योंकि इस दिन उन्हें सजने-सवरने का मौका मिलता है। महिलाओं को साज-सज्जा का काफी शौक होता है, वह कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहती।
लेकिन महिलाओं को करवाचौथ के व्रत का इंतजार केवल संजने-सवरने के लिए ही नहीं, एक और चीज के लिए होता है। वह है तस्वीरें क्लिक करवाने का, क्योंकि वह पार्लर से मेकअप करवाने के बाद सुंदर-सुंदर तस्वीरें खींच सकती हैं।
जब से मार्केट में एंड्रॉयड फोन की धूम मची है, तब से लोगों में तस्वीरें खींचने का भी शौक बढ़ गया है। लोग तस्वीरें तो खींचते ही है, साथ में उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से लेकर, उसपर मिलने वाले ढेर सारे लाइक और शेयर से भी खुशी मिलती है।
इन सेल्फी पोज के आईडिया को आप भी करवाचौथ पर ट्राई कर सकती हैं।
छलनी स्टाइल
करवाचौथ पर इस तरह का छलनी स्टाइल फोटो काफी ट्रेंड में रहता है। इन तस्वीरों के लिए आपको एक तीसरे व्यक्ति की जरूरत पड़ेगी, जो आपके पति के साथ आपकी फोटो क्लिक करेगा।
कटरिना कैफ का पूजा थाली स्टाइल
आप पूजा की थाली के साथ यह स्टाइल कैरी कर सकती हैं। इस तस्वीर में कैमरे का फोकस आप पर होना चाहिए और पूजा की थाली को ब्लर करना है।
नेहा कक्कड़ और रोहन प्रीत का यह स्टाइल
सिंगर और एक्टर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहन प्रीत का यह स्टाइल भी आप पर काफी जचेगा। इस तरह की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैं। इसमें आप अपने पति के सामने छलनी और थाली लेकर खड़ी रहेंगी। आप दोनों का फेस कैमरे की तरफ होना चाहिए।
इसके सिवा यह तस्वीर भी काफी ट्रेंड में रही थी। इसमें आपके पति छलनी में से आपको देखेंगे।
करवाचौथ की रात आप अपने पति को भी अच्छे से तैयार होने को कह सकती हैं। अगर उनके पास इस तरह का कोई कुर्ता नहीं है, तो वह अपने शादी का कुर्ता इस तरह की तस्वीर के लिए ट्राई कर सकती हैं।
अगर आप करवाचौथ पर लहंगा पहनने वाले हैं हैं, मिरर स्टाइल इमेज भी सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में रहता है। आप भी करवाचौथ पर इस तरह के स्टाइल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकती हैं।
करवाचौथी का थाली के साथ आप इस तरह की तस्वीर करवा सकती हैं। इसमें आपके पति भी आपके साथ रहेंगे। अगर आप करवाचौथ पर सारी पहनने वाली हैं, तो आप इस तरह की सिंपल इमेल क्लिक करवा सकती हैं।
इस तरह के झुमका स्टाइल इमेज भी सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड में रहते हैं। आप भी करवाचौथ पर इस तरह की इमेज क्लिक करवा सकती हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें Jyoti Patrika से।
Read This Also : Why Earthen Karwa Used in Karwa Chauth Puja 2023