How To Clean Bathroom Fast 2023

Quick Cleaning Tips: इन टिप्स की मदद से 10 मिनट में साफ कर सकेंगे बाथरूम

How To Clean Bathroom Fast 2023

How To Clean Bathroom Fast 2023 : यार काव्या का बाथरूम कितना फैला हुआ था, देखा? अरे वो छोड़ बदबू भी आ रही थी! क्या आप भी चाहते हैं कि लोग पीठ पीछे आपके बाथरूम के लिए यही फीडबैक दें? घर की साफ-सफाई के साथ ही बाथरूम की सफाई करना बहुत जरूरी है। अगर बाथरूम में गंदगी रहेगी या सामान फैला होगा तो वो आपके दोस्तों और मेहमानों के शर्मिंदा कर सकता है।

माइक्रोफाइबर क्लॉथ से साफ करें स्लैब : How To Clean Bathroom Fast 2023

How To Clean Bathroom Fast 2023

मुंह धोते वक्त अक्सर पानी सिंक के स्लैब में भर जाता है और उसे गीला कर देता है। पानी के जमाव के कारण स्लैब में व्हाइट स्टेन पढ़ जाते हैं। नहाने या मुंह धोने के बाद माइक्रोफाइबर क्लॉथ की मदद से नल और स्लैब को तुरंत साफ कर लें। एक कपड़ा आप बाथरूम में स्लैब को साफ करने के लिए टांगकर रख सकते हैं।

ड्रेन को साफ करें : How To Clean Bathroom Fast 2023

How To Clean Bathroom Fast 2023

नहाने के बाद अक्सर ड्रेन में बाल जमा हो जाते हैं। कई बार साबुन या शैंपू का झाग इकट्ठा होने से भी पानी जाम होने लगता है। ऐसे में जब भी नहाएं तो तुरंत बालों को हटा दें। साबुन के झाग को पानी और वाइपर की मदद से साफ कर लें। इससे फर्श पर भी डिटर्जेंट, साबुन और शैंपू के निशान नहीं रहेंगे। आपके बाथरूम में ड्रेन के पास एक छोटा डस्टबिन जरूर होना चाहिए, जिसमें आप बाल, पैकेट्स के टुकड़े आदि डाल सकें।

स्टीम को वाइप करें : How To Clean Bathroom Fast 2023

How To Clean Bathroom Fast 2023

अगर आप बाथरूम में ग्लास लगा हुआ है तो गर्म पानी की भाप उसमें पढ़ने लगती है। पानी के छींटे ग्लास को और गंदा दिखाते हैं। हमेशा नहाने के बाद छोटे वाइपर की मदद से अपने बाथरूम लगे शावर ग्लास को साफ करें। एक बार वाइप करने के बाद सूखे हुए अखबार की मदद से फटाफट ग्लास को पोंछ लें।

सामान को रिअरेंज करें : How To Clean Bathroom Fast 2023

How To Clean Bathroom Fast 2023

क्या आपके बाथरूम में भी शैंपू और कंडीशनर की बोतल इधर-उधर पड़ी रहती है? इससे बाथरूम और खराब दिखता है। सबसे पहले अपने बाथरूम में एक छोटे कैबिनेट का इंतजाम करें। उसे ऐसी जगह पर लगाएं जहां नमी न हो और उसके अंदर बोतल के साइज के मुताबिक अपने सामान को प्लेस करें। आप फेस टावल, क्लीनिंग प्रोडक्ट्स और नहाने का सामान इसमें आसानी से रख सकते हैं।

बाथरूम की बदबू दूर करें : How To Clean Bathroom Fast 2023

How To Clean Bathroom Fast 2023

नमी के कारण कई बार बाथरूम से गंदी बदबू आने लगती है। इस बदबू को दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप कपूर की 4-5 गोलियां सिंक में डालकर रखें। इसके अलावा आप इन्हें कैबिनेट के पास भी रख सकते हैं। इसके अलावा आप कॉफी बीन्स को एक पोटली में बांधकर बाथरूम के किसी कोने में टांग लें। इसके अतिरिक्त नहाने के बाद या सफाई के बाद अपने बाथरूम की खिड़कियां खोलें और एग्जॉस्ट भी चलाएं। इससे गर्म हवा और बदबू दूर होगी।

टाइल्स को करें साफ : How To Clean Bathroom Fast 2023

How To Clean Bathroom Fast 2023

टाइल्स की दरारों में अक्सर कालापन नजर आता है। उसे साफ करने के लिए बेकिंग सोडा, हाइड्रोजन पेरोक्साइड, डिटर्जेंट का घोल बनाकर टाइल्स पर स्प्रे करें। इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें और उसके बाद स्क्रब से रगड़कर साफ करें। पानी से धोने के माइक्रोफाइबर क्लॉथ से टाइल्स साफ करें।

बाथटब को साफ करें : How To Clean Bathroom Fast 2023

How To Clean Bathroom Fast 2023

अगर आपके बाथरूम में बाथटब है तो उसकी सफाई के लिए बेकिंग सोडा और विनेगर को हमेशा बाथरूम के कैबिनेट में रखें। बच्चों को नहलाने के बाद बेकिंग सोडा ड्रेन में डालकर विनेगर डालें और कुछ देर यूं ही छोड़ दें। इसके सॉफ्ट स्पंज की मदद से टब को साफ करें और गर्म पानी से धो लें।

इस तरह आपको हर बार बाथरूम साफ करने में ज्यादा वक्त जाया नहीं करना पड़ेगा। इन ट्रिक्स के अलावा अगर आपके पास कोई तरकीब है जिससे आप सफाई करते हैं, तो वो भी हमें कमेंट करके बताएं।

हमें उम्मीद है ये तरीके आपके काम आएंगे और आपका काम जल्दी खत्म हो पाएगा। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें।। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें Jyoti Patrika से।

Read This Also : Environment Day Wishes in Hindi 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *