Happy Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनों को भेजें देशभक्ति जगा देने वाले ये Captions, Greetings or Slogans
Happy Independence Day 2023 Quotes, Wishes Images:‘गंगा, यमुना, यहां नर्मदा.. मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा…शांति प्रेम की देता शिक्षा…मेरा भारत सदा सर्वदा’..। 15 अगस्त 1947 में ब्रिटिश हुकूमत से हिंदुस्तान को आजादी मिलने के बाद देश भर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया है।
इस दिन कई ऐतिहासिक जगहों पर तिरंगा फहराया जाता है। इस खास मौके पर उन जांबाज शहीद जवानों को याद किया जाता है जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर दी थी। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई लोग एक दूसरे से मैसेज के माध्यम से भी बधाई देते हैं।
Independence Day Slogans (इंडिपेंडेंस डे स्लोगन इन हिंदी)
1. कभी भी आजादी की शाम ना हो
देश के वीरों की कुर्बानी कभी भी बदनाम न हो
जय हिंद की सेना, जय हो भारतवर्ष !
Happy Independence Day !
2.भारत मां तेरी गाथा
तेरी है सबसे ऊंची शान
शीश झुकाएं सब तेरे आगे
सब दें तुझे सम्मान
भारत मां की जय !
स्वतंत्रता दिवस की बधाई !
3. सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा
हम बुलबुले हैं इसकी, ये गुलिस्तां हमारा-हमारा
Happy Independence Day !
Independence Day Captions for Instagram (इंडिपेंडेंस डे कैप्शन फॉर इंस्टाग्राम)
4. भारत देश की हम संतान हैं
तीन रंगों से है रंगा तिरंगा
अपनी ये ही पहचान है !
स्वतंत्रता दिवस की बधाई !
5. कभी भी आजादी की शाम ना हो
देश के वीरों की कुर्बानी कभी भी बदनाम न हो
जय हिंद की सेना, जय हो भारतवर्ष !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
6. लंदन देखा, पेरिस देखा और देखा जापान,
सारे जग में कही न दूसरा हिंदुस्तान
Happy Independence Day !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं (Swatantrata Diwas ki Hardik Shubhkamnaye)
8. आन देश की शान देश की
देश की हम संतान हैं
तीन रंगों से रंगा तिरंगा
अपनी ये पहचान है !
स्वतंत्रता दिवस की बधाई !
9. ना पूछो ज़माने को,
क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं !
Happy Independence Day !
स्वतंत्रता दिवस ग्रीटिंग्स (Independence Day Greetings)
10. वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना भाई जी
सुना है आज देशभक्ति दिखने वाली तारीख हैं !
Happy Independence Day !
11. आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो एक बूंद भी लहू की
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे।
Happy Independence Day !
12. वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान
हिंदुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
13. शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे,
भारत की इस आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट Jyoti Patrika के साथ।
Read This Also : 7 Hacks To Keep Your Home Smelling Great All The Time