सिर्फ पैरों की तस्वीर बेचकर लोग कमाते हैं करोड़ों, जानिए क्या है फुट फेटिश
Everything You Need to Know About Foot Fetishes : फिल्म ‘पाकीज़ा’ का एक डायलॉग था, ‘अपने पैर जमीन पर ना रखिए.. मैले हो जाएंगे।’ इस डायलॉग को लोग आज भी याद करते हैं, लेकिन अब इसके मायने थोड़े बदल गए हैं। क्या आपने वो ओटीटी सीरीज ‘फूट फेयरी’ देखी है जिसमें सीरियल किलर लोगों के पैर काटकर ले जाता है?
पैरों को लेकर एक अनोखी कंडीशन ने पिछले कुछ सालों में अपनी जगह बना ली है जिसे हम फीट या फुट फेटिश कहते हैं। मुझे गलत मत समझिएगा यहां पिछले कुछ सालों का मतलब यह नहीं कि इसके पहले कुछ ऐसा ना होता हो, बस इसके पहले हमें इसके बारे में ज्यादा पता नहीं था।
खैर तरह-तरह की सेक्शुअल फेटिश के बीच फुट फेटिश भी अलग ही तरह का व्यवहार रखती है। आज हम आपको इस तरह की फेटिश के बारे में ही जानकारी देने जा रहे हैं।
क्या होता है फेटिश? : Everything You Need to Know About Foot Fetishes
फेटिश (Fetish) के बारे में कुछ भी कहने से पहले हम आपको इसका मतलब बता देते हैं। इस स्टोरी को लेकर रिसर्च करने से पहले मुझे भी इसका मतलब ठीक-ठीक नहीं पता था। दरअसल, फेटिश या सेक्शुअल फेटिश उस फीलिंग को कहा जा सकता है जब आप किसी वस्तु, कपड़े, शरीर के हिस्से, किसी जीव को देखकर कामुक हो जाएं।
यह वस्तु आमतौर पर सेक्शुअल नहीं मानी जाती है, लेकिन किसी इंसान को ऐसी ही चीज को देखकर उत्तेजना होती है। उदाहरण के तौर पर किसी को बार्बी डॉल से फेटिश हो सकती है, किसी को रुमाल देखकर फेटिश हो सकती है।अब फेटिश के मामले में सबसे चर्चित है फुट फेटिश।
क्या है फुट फेटिश? : Everything You Need to Know About Foot Fetishes
फुट फेटिश एक ऐसी कंडीशन है जिसमें लोगों को पैर देखकर सेक्शुअल अराउजल या फिर फैंटेसी होती है। यह सिर्फ खूबसूरत चेहरा देखकर मन में आने वाली इच्छा नहीं है, बल्कि यहां पूरा सेक्शुअल एक्सपीरियंस पैरों के आधार पर हो सकता है। यहां पैरों की तस्वीरों और वीडियोज का इस्तेमाल किया जाता है। पैरों से होने वाला यह लगाव कई तरह का हो सकता है जिसमें कोई इंसान अपने पार्टनर या किसी अंजान व्यक्ति से बहुत अजीब मांग कर सकता है।
फुट मसाज करने से लेकर सेक्शुअल प्लेजर के लिए पैरों का इस्तेमाल करने तक बहुत कुछ फुट फेटिश में शामिल होता है। कई बार लोगों को पैर सजाने का भी मन करता है जहां वो पैरों को टो-रिंग्स, नेलपॉलिश आदि से सजाते हैं। यहां पैरों को चूमने का भी रिवाज हो सकता है और पैरों के साथ उससे ज्यादा कुछ करने का भी।
फेमस पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स ने भी एक बार अपने किसी इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें पैरों से थोड़ा लगाव तो है ही।
आपको जानकर हैरानी होगी कि फुट फेटिश बहुत ही कॉमन है। यही नहीं ब्रितानी कंपनी लवहनी की एक रिसर्च मानती है कि लगभग 10% जोड़े फुट फेटिश को एन्जॉय करते हैं।
किसी को फुट फेटिश है ये कैसे पता चलता है?
- उस व्यक्ति को पैरों की तस्वीरें और वीडियो देखकर अच्छा लगता है।
- उस व्यक्ति को पैरों के जरिए ही अराउजल मिलता है।
- उस व्यक्ति ने पैरों से जुड़ी कोई असाधारण सी मांग रखी है।
- फोन पर बात करते हुए भी पैरों की बात कहीं ना कहीं आ ही जाती है।
- पैरों को चूमने और उनके साथ कुछ और करने की इच्छा होती है।
आमतौर पर इस फेटिश के बारे में लोग ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते हैं। बल्कि, यूं कहा जाए कि फेटिश के बारे में लोग आमतौर पर ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते हैं, तो गलत नहीं होगा। कई विदेशी सेलेब्स इस बारे में बता चुके हैं कि उन्हें किसी ना किसी तरह की फेटिश है।
पैरों की फोटो बेंचकर कमाए जाते हैं करोड़ों…
आजकल पैसे कमाने के बहुत साधन हैं और अगर आपके पास इंटरनेट है, तब तो आप बहुत सारे पैसे कमाने लायक हैं। कुछ दिनों पहले एक लड़की की खबर वायरल हुई थी जिसकी कमाई करोड़ों में थी। जियोर्जिया, अमेरिका में रहने वाली केसी असल में मॉडल और रिसेप्शनिस्ट हैं, लेकिन उन्होंने अपनी असली कमाई फुट फेटिश मॉडल बनकर ही की है।
उनके सोशल मीडिया पर 45000 से ज्यादा फॉलोवर्स हैं और सिर्फ उसके जरिए वो एक हफ्ते में 45000 से ज्यादा कमाई कर लेती हैं। कुछ फीट मॉडल्स ऐसे भी हैं जिनकी कमाई करोड़ों में ही है। हो सकता है आपको इसके बारे में जानकर थोड़ा अजीब लगे, लेकिन अब जो है, सो है।
FAQ
-
क्या फुट फेटिश असाधारण है?
ये उससे ज्यादा कॉमन है जितना आप समझ रहे हैं। -
क्या यह खतरनाक हो सकती है?
कुछ एक्सट्रीम मामलों में हां, ऐसा हो सकता है। -
इसका पता लगाने के लिए किस एक्सपर्ट के पास जाएं?
सेक्सोलॉजिस्ट और साइकोलॉजिस्ट दोनों ही इस मामले में आपकी मदद कर सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें Jyoti Patrika से।