7 Hacks To Keep Your Home Smelling Great All The Time

घर को हमेशा खुशबूदार रखने के 7 हैक्स

7 Hacks To Keep Your Home Smelling Great All The Time

7 Hacks To Keep Your Home Smelling Great All The Time : किसी के घर के अंदर घुसते ही अगर आपका परिचय वहां मौजूद किसी बदबू से हो, तो यकीनन मूड खराब होना बनता है। घर हमेशा अच्छा स्मेल करता रहे, तो आधा काम वैसे ही हो जाता है। भले ही आप घर कितना भी साफ रखती हों, लेकिन धूल के साथ मिली हुई कई अन्य तरह की स्मेल आपके घर से आसानी से जाने का नाम नहीं लेती है। घर की सफाई करना ही काफी नहीं होता है, इसे ठीक तरह से महकाने के लिए सही वेंटिलेशन भी जरूरी होता है। अगर आपके घर पर पेट्स हैं, तब तो आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी।

घर अच्छा स्मेल करे इसके लिए आपको ना सिर्फ फर्श, डस्टबिन आदि साफ करनी होगी, बल्कि घर के अन्य अप्लायंसेस जैसे फ्रिज, माइक्रोवेव आदि को भी साफ रखना होगा क्योंकि कई बार स्मेल उनमें से आने लगती है। अगर घर में बहुत ज्यादा बंद अलमारियां हैं, तो उन्हें साफ करने की भी जरूरत होगी। सफाई के अलावा, घर में परमानेंट खुशबू रखने के लिए आप इन चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

घर को महकाने के लिए इस्तेमाल करें हर्ब्स 

7 Hacks To Keep Your Home Smelling Great All The Time

घर में अगर आप फूल लाती हैं, तो उनके साथ-साथ कुछ अच्छे हर्ब्स भी ले आएं। जैसे रोजमेरी, लेमनग्रास आदि आपके घर को महकाने के लिए बहुत अच्छे साबित हो सकते हैं और एक बार इन्हें घर के गुलदस्ते में लगाने पर दो-तीन दिनों तक कोई समस्या महसूस ही नहीं होती है। लेमन ग्रास का पौधा ही आप अपने घर की किसी हवादार खिड़की के पास रख सकती हैं जिससे घर में लगातार अच्छी खुशबू आती रहे।

किचन की डीप क्लीनिंग से दूर करें घर की बदबू

7 Hacks To Keep Your Home Smelling Great All The Time

अगर आपके घर में हमेशा किचन की तरफ से बदबू आती रहती है, तो उसके लिए किचन डीप क्लीनिंग जरूर करवाएं। किचन में मौजूद एग्जॉस्ट, गैस चिमनी, लाइट, बल्ब्स, ग्रिल आदि में ऑयल जमा रहता है और ऐसे में वही ऑयल बदबू करने लगता है।

घर से कालीन की बदबू दूर करने के लिए करें ये काम

7 Hacks To Keep Your Home Smelling Great All The Time

कई बार घर के कालीन से इतनी बदबू आती है कि उसे बाहर से क्लीन करवाना पड़ जाता है। अब यह बार-बार मुमकिन तो नहीं है इसलिए आप एक कारपेट डिओडराइजर घर पर ही बना सकती हैं। इसके लिए 1-2 कप बेकिंग सोडा के साथ आप 15-20 बूंद अपनी पसंद का एसेंशियल ऑयल डालकर उसे मिक्स कर लें। अब इसे आप किसी शेकर की मदद से अपने कार्पेट पर छिड़कें।

माइक्रोवेव का इस्तेमाल कर घर को महकाएं

7 Hacks To Keep Your Home Smelling Great All The Time

आप कर ये सकती हैं कि अपने माइक्रोवेव की बेकिंग ट्रे में थोड़ी सी दालचीनी और दो-तीन लौंग डालकर थोड़ी देर के लिए बेक कर लें और फिर माइक्रोवेव का ढक्कन खोलकर पूरे घर को महका दें। दालचीनी पाउडर की नहीं, बल्कि दालचीनी स्टिक की जरूरत होगी। ये मसाले आप बाद में पीसकर खाने में इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरीके से घर में काफी समय तक दालचीनी जैसी स्पाइसी खुशबू रहेगी। हां, ध्यान रहे कि यह बहुत ज्यादा ना हो वर्ना कुछ लोगों को इस स्मेल से दिक्कत महसूस हो सकती है।

चादर, सोफे के कवर आदि महकाने के लिए बनाएं DIY स्प्रे

7 Hacks To Keep Your Home Smelling Great All The Time

घर के अंदर अगर फर्नीचर महकेगा, तो पूरे घर का माहौल ही बदल जाएगा। आप चादरों, टेबल कवर, सोफे के कपड़े आदि को महकाने के लिए एक स्प्रे बना सकती हैं। इसके लिए आप 2 बड़े चम्मच वोदका, 2-3 कप डिस्टेल्ड पानी, 12-18 ड्रॉप एसेंशियल ऑयल लें और सभी को एक साथ मिलाकर स्प्रे बॉटल में डाल लें। हो सकता है आपको लग रहा हो कि वोदका से बदबू आएगी, लेकिन ऐसा नहीं होगा क्योंकि हम उसे डाइल्यूट कर रहे हैं। ये स्प्रे आप अपने घर में छिड़क सकती हैं।

शू-रैक में रखें साबुन जिससे दूर होगी बदबू 

7 Hacks To Keep Your Home Smelling Great All The Time

मानसून और ह्यूमिड मौसम के समय शू-रैक से बदबू आना आम बात है। ऐसे में आप एक साबुन की टिकिया उसमें रख दीजिए। अगर शू-रैक बड़ा है, तो दो साबुन की टिकिया से काम हो जाएगा। इससे शू-रैक की बदबू भी कम होगी और साथ ही साथ बैक्टीरिया भी कम होगा।

फ्रिज, अलमारी और रैक को महकाने के लिए इस्तेमाल करें ये ट्रिक 

7 Hacks To Keep Your Home Smelling Great All The Time

आप थोड़ी सी कॉटन में वनीला एसेंस डालें और इसे फ्रिज में, शेल्फ में, या लकड़ी के रैक में रख दें। ये खुशबू के लिए बहुत अच्छी साबित हो सकती है।

इसके अलावा, आप घर पर कैंडल आदि भी रख सकती हैं जिससे कमरा महकता रहे।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें Jyoti Patrika से।

Read This Also : How To Clean Bathroom Fast 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *