सलमान खान पिता बनना चाहते हैं:सरोगेसी कानून के चलते मुश्किल हो रही; बोले- मैं अपनी जिंदगी का आखिरी प्यार तलाश रहा हूं
सलमान ने कहा- शादी के लिए फैमिली का बहुत प्रेशर है, इसलिए वो अपनी जिंदगी के आखिरी प्यार की तलाश कर रहे हैं।सलमान ने ये बातें रजत शर्मा के शो आप की अदालत में कहीं। उन्होंने कहा- बहू का प्लान नहीं, मगर बच्चे का इरादा था। अब देखेंगे कि क्या किया जा सकता है।
बच्चों से मुझे बहुत प्यार है: सलमान
Salman Khan Is Becoming Father Before Husband! 2023:सलमान ने फिल्म मेकर करण जौहर के दो बच्चों के पिता बनने पर बात की। उन्होंने कहा- मैं भी वही कोशिश कर रहा था, लेकिन अब कानून में शायद बदलाव हो रहा है। मुझे बच्चों का बड़ा शौक है। उनसे बहुत प्यार है, लेकिन बच्चे जब आते हैं तो मां भी आती है। मां उनके लिए बहुत अच्छी होती है। वैसे तो हमारे घर में मां ही मां हैं। हमारे पास पूरा जिला है, पूरा गांव है। वो सब बच्चे का ख्याल रख लेंगे। लेकिन मेरे बच्चे की असली मां भी मेरी पत्नी होगी।
शादी के लिए परिवार का बहुत प्रेशर है
अगर सलमान के पिता की बात पर गौर करें तो सलमान खान ऐसे बेटे हैं जो अपना मां सलमा खान से इतना लगाव रखते हैं, इतना जुड़े हुए हैं कि वो होने वाली पत्नी में भी मां के गुण ही ढूंढते हैं। लेकिन इसमें नया कुछ नहीं है। दुनिया के सभी बेटे अपनी मां से एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं। उनके जीवन में उनकी मां ही पहली स्त्री होती है जिसके साथ वो सबसे करीब होते हैं।
वो मां उन्हें दुनिया में अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करती है। और इसीलिए अपी पत्नी में मां की तरह गुण खोजना हर बेटे के जीवन की सच्चाई होता है। बेटे के लिए वही खाना सबसे स्वादिष्ट होता है जो उसकी मां ने बनाया होता है। और ये कभी कभी सास और बहू के रिश्तों के बीच खटास का एक कारण भी बनता है। लेकिन अगर पुरुषों की ये साइकॉलोजी है तो सलमान खान के लिए ये क्यों इतनी बड़ी बात है?
वो शादी नहीं करना चाहते ये अलग बात है, लेकिन अगर वजह ये है कि वो मां की तरह पत्नी चाहते हैं और वो उन्हें नहीं मिल रही और इसीलिए इंतजार इतना लंबा हो गया कि सलमान खान औज 53 साल के हो गए हैं। तो फिर बेहतर तो यही है कि सलमान खान कंवारे ही रहें।
क्योंकि शादी कर भी लेंगे तो फिर अपनी पत्नी में मां को ही खोजेंगे। और पत्नी के अंदर अपनी मां तो आज तक किसी को नहीं मिली, तो फिर सलमान खान को कैसे मिलेगी।
सलमान बोले- कहीं न कहीं मेरी ही गलती थी और कमी मुझ में ही थी
पिछले ब्रेकअप पर बात करते हुए सलमान ने कहा- पहला ब्रेकअप हुआ तो लगा कि उनकी गलती थी, दूसरे, तीसरे तक भी यही सोच रहा था, लेकिन चौथे ब्रेकअप के बाद खुद पर थोड़ा डाउट हुआ और फिर उसके बाद डाउट और ज्यादा बढ़ता गया। आखिर में साफ हो गया कि कहीं न कहीं मेरी ही गलती थी और कमी मुझ में ही थी।
बाकी सब अपनी जगह अच्छी थीं। उनको शायद यह डर था कि मैं उन्हें वो खुशी न दे पाऊं, जो वो चाहती थीं। अच्छी बात ये है कि आज सभी काफी खुश हैं।
धमकियों की वजह से बंदूकों से घिरा रहता हूं : Salman Khan Is Becoming Father Before Husband! 2023
बीते दिनों जान से मारने की धमकियों पर सलमान ने कहा- असुरक्षा से बेहतर है, सुरक्षा पर ध्यान दिया जाए। मुझे सिक्योरिटी दी गई है। अब सड़क पर साइकिल चलाना या अकेले जाना मेरे लिए संभव नहीं है। मुझे सबसे ज्यादा दिक्कत तब होती है, जब मैं ट्रैफिक में होता हूं। वहां बहुत ज्यादा सिक्योरिटी होती है।
गार्ड की गाड़ियों की वजह से आम लोगों को दिक्कत होती है। वो लोग मुझे गलत भी समझते हैं। मगर मेरे फैंस, मेरी जान को बहुत बड़ा खतरा है। इसलिए सिक्योरिटी दी गई है।
मैं वही कर रहा हूं, जो मुझसे कहा गया है। मैं हर जगह पूरी सुरक्षा के साथ जाता हूं। मैं ये जानता हूं कि जो होना है वो तो हो कर ही रहेगा, लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं बिना सिक्योरिटी के घूमने लगूंगा। मेरे आसपास आजकल बहुत से शेरा हैं। मैं इतनी सारी बंदूकों से घिरा रहता हूं कि कई बार मुझे खुद डर लगता है।
लेकिन बिना शादी किए बच्चा पैदा करना तो और भी बुरा हैजो भी हो लेकिन अफवाह तो यही है कि अब सलमान खान किसी के पति बने बगैर सीधे पिता बन जाएंगे। हालांकि बॉलीवुड में सरोगेसी से सिंगल पेरेंट बनना अब कोई नई बात नहीं है। करण जौहर, तुषार कपूर भी अपने बच्चों के लिए सिंगल पेरेंट हैं। इनके बच्चों के पास पिता तो हैं लेकिन मां नहीं हैं। आज सलमान खान इसलिए शादी नहीं कर रहे क्योंकि लड़की उनकी मां जैसी नहीं मिलती।
लेकिन ऐसा करके कहीं न कहीं वो सरोगेसी की मदद से अपने आने वाले बच्चे को उसी मां के प्यार से महरूम रखेंगे, जो उन्हें आज तक अपनी मां से मिल रहा है। सलमान खान जो अपनी जिंदगी में अपनी मां को बहुत मानते हैं, उनके लिए हमेशा अच्छे बेटे बने रहते हैं वो मां और बच्चे के बीच के रिश्ते को भी बहुत अच्छी तरह महसूस करते होंगे।
वो समझते हैं एक इंसान की जिंदगी में मां की कीमत क्या होती है। फिर भी सलमान खान एक सिंगल पेरेंट बनने को तैयार हैं। सलमान खान अगर ऐसे पिता बने तो क्या वो उनके बच्चे के साथ अन्याय नहीं होगा?
Read This Also: When Priyanka Chopra told the reason for leaving Bollywood