सरकारी नौकरी:जेएसएससी ने जेई सहित 1562 पदों पर निकाली भर्ती, 25 मई से आवेदन शुरू, 24 जून तक करें अप्लाई
JSSC JE Recruitment 2023, Notification (Out), 1562 Posts: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission, JSSC) ने जूनियर इंजीनियर, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत, कुल 1562 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों पर नियुक्तियां झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से होंगी। इन पदों पर उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
खास तारीखें: JSSC JE Recruitment 2023, Notification (Out), 1562 Posts
- आवेदन की शुरुआती तारीख : 25 मई, 2023
- आवेदन की आखिरी तारीख : 24 जून, 2023
- फीस जमा करने की आखिरी तारीख : 26 जून, 2023
- परीक्षा फाॅर्म में करेक्शन की तारीख – 29 जून से 01 जुलाई, 2023
एजुकेशन क्वालिफिकेशन: JSSC JE Recruitment 2023, Notification (Out), 1562 Posts
स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित ट्रेड में ITI डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं अन्य पदों के लिए क्वालिफिकेशन की जांच ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कर लें। इसके बाद ही आवेदन करें। अगर कोई भी कैंडिडेट्स तय योग्यता के अनुसार नहीं होगा तो उसका आवेदन पत्र खारिज कर दिया जाएगा।
एज लिमिट: JSSC JE Recruitment 2023, Notification (Out), 1562 Posts
- अनारक्षित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग : 35 वर्ष
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची – 1) और पिछड़ा वर्ग अनुसूची- 2 (पुरुष) – 37 वर्ष
- महिला(अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची – 1) और पिछड़ा वर्ग (अनुसूची – 2) – 38 वर्ष
- अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति (पुरुष और महिला) – 40 वर्ष
एप्लीकेशन फीस: JSSC JE Recruitment 2023, Notification (Out), 1562 Posts
उम्मीदवारों को 100 रुपये एप्लीकेशन फीस के तौर पर जमा करना होगा। वहीं झारखंड के एससी, एसटी उम्मीदवारों को 50 रुपये फीस का भुगतान करना है।
Read This Also: Can Do Network Marketing With Studies And Job 2023