Liver Damage Symptoms: पेट पर यहां छूकर पता लगाएं लिवर की खराबी, नजरअंदाज ना करें, तुरंत करें 5 काम
अगर लिवर खराब हो जाए तो खाना पचाने वाले बाइल, जरूरी प्रोटीन, गुड कोलेस्ट्रॉल, एनर्जी स्टॉरेज आदि काम रुक जाएंगे। ये काम इतने महत्वपूर्ण हैं कि शरीर इनके बिना जिंदा नहीं रह सकता है। इसलिए इस अंग को स्वस्थ रखना और बीमारी से बचाना बहुत जरूरी है।
लिवर खराब होने का कारण (Causes of Liver Damage) आमतौर पर लिवर डिजीज होती है, जो कि साइलेंट तरीके से विकसित होती है और कई साल में जाकर लिवर फेल कर देती है। लेकिन फिर भी इसके कुछ लक्षण शुरुआती स्टेज में ही दिख जाते हैं, जिन्हें पहचानकर लिवर को पूरी तरह खराब होने से बचाया जा सकता है।
अगर आपको ऊपर बताए गए लक्षण दिखते हैं या फिर खराब लिवर की पहचान करनी है तो सबसे पहले डॉक्टर के पास जाएं। उसे अपनी परेशानी और शंका बताएं। शंका मिटाने के लिए आप डॉक्टर से लिवर के टेस्ट करवाने की सलाह भी ले सकते हैं।
मायोक्लिनिक के अनुसार, लिवर हेल्थ सुधारने के लिए कुछ फूड्स (Foods to Avoid in Liver Disease) का सेवन बंद कर देना चाहिए। जिनमें रेड मीट, ट्रांस फैट, प्रोसेस्ड कार्ब्स और हाई फ्रुक्टोज कॉर्न सिरप आदि आते हैं। ये चीजें लिवर को तेजी से खराब करती हैं और लिवर फेलियर का कारण बन सकती हैं।
लिवर खराब होने का सबसे बड़ा कारण फैटी लिवर डिजीज (Fatty Liver Disease) है, जिसका खतरा शराब पीने से काफी बढ़ जाता है। इसलिए लिवर को हेल्दी रखने और बीमारी को कंट्रोल करने के लिए शराब का सेवन तुरंत बंद कर दें।
किसी भी अंग को स्वस्थ रखने के लिए एक्सरसाइज बहुत जरूरी है। आपको इन बीमारियों से बचने के लिए हफ्ते में 3 से 4 बार 30 से 60 मिनट मॉडरेट इंटेंसिटी वाली एक्सरसाइज करनी चाहिए।
लिवर में खराबी आते ही दिख सकते हैं ये लक्षण
NIDDK के मुताबिक (ref.), जब लिवर में दिक्कत शुरू होती है तो निम्नलिखित लक्षण दिख सकते हैं।
- पेट के ऊपरी हिस्से में छूने पर दर्द, असहजता या नाजुक महसूस होना
- पेट में पानी भरना
- भूख ना लगना
- थकान रहना
- आसानी से नील पड़ना
- निचले पैर, टखनों आदि में सूजन
- खुजली होना
- पेशाब का रंग गहरा होना
- पीलिया- आंख-स्किन का पीला पड़ना
सबसे पहले करें ये काम
लिवर डिजीज में नहीं खाएं ये चीजें
कैलोरी में करें कटौती
अगर आपका वजन ज्यादा है और पेट निकला हुआ है, तो लिवर को बचाने के लिए कैलोरी पर ध्यान देना होगा। आपको हर दिन की 500 से 1000 कैलोरी की कटौती लानी होगी ताकि वजन को कंट्रोल किया जा सके।
शराब का सेवन बंद कर दें
इतने मिनट जरूर करें एक्सरसाइज
आपका लिवर शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। अगर लिवर खराब हो, तो शरीर पर खराब असर पड़ सकता है। इसलिए अपने लिवर को स्वस्थ रखने के लिए लिवर डिटॉक्स का पूरा ध्यान रखें और ज्यादा जंक खाने से बचें।
हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। अगर लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें Jyoti Patrika के साथ।
Read This Also : 5 Side Effects Of Drinking Cold Water