Oscars-2023: Naatu Naatu Got The Award For Best Original Song

ऑस्कर में भारत को पहली बार दो अवॉर्ड:नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग, द एलिफेंट व्हिस्परर्स बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री

Oscars-2023: Naatu Naatu Got The Award For Best Original Song

Oscars-2023: Naatu Naatu Got The Award For Best Original Song: 95वीं ऑस्कर सेरेमनी में पहली बार भारत को पहली बार दो अवॉर्ड मिले हैं। फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता। वहीं, द एलिफेंट व्हिस्परर्स बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म बनी। हालांकि, डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स रेस से बाहर हो गई है। ऑस्कर अवॉर्ड में इन तीन कैटेगरी में भारत को नॉमिनेशन मिला था।

नाटू-नाटू को इससे पहले गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब मिला था। ऑस्कर सेरेमनी में RRR के नाटू-नाटू गाना लिखने वाले चंद्रबोस और कंपोजर एमएम कीरवानी ने ट्रॉफी ली। इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर राजामौली पीछे बैठे रहे। RRR का तेलुगु मीनिंग रौद्रम रानम रुधिरम और हिंदी में राइज रोर रिवोल्ट है।

Oscars-2023: Naatu Naatu Got The Award For Best Original Song

बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री चुनी गई द एलिफेंट व्हिस्परर्स की डायरेक्टर कार्तिकी गोंजाल्विस और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने अवॉर्ड लिया। इस दौरान सेरेमनी में मौजूद दीपिका पादुकोण भावुक हो गईं। वे सेरेमनी के प्रेजेंटर के तौर पर पहुंची थीं। ऑस्कर सेरेमनी की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक सोमवार सुबह साढ़ें 5 बजे अमेरिका के लॉस एंजेलस में हुई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर RRR और द एलिफेंट व्हिस्परर्स के मेकर्स को बधाई दी है। उन्होंने कहा- ‘असाधारण! ‘नाटु नाटु’ की लोकप्रियता वैश्विक है। यह एक ऐसा गाना है, जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा। इस सम्मान के लिए एमएम कीरवानी और चंद्रबोस समेत पूरी टीम को बधाई। भारत प्रफुल्लित और गौरवान्वित है’।

Oscars-2023: Naatu Naatu Got The Award For Best Original Song

गुनीत बोलीं- भारत के लिए 2 महिलाओं ने कर दिखाया

द एलिफेंट व्हिस्परर्स को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड मिलने पर प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने सोशल मीडिया पर लिखा- हमने अभी-अभी किसी भी इंडियन प्रोडक्शन के लिए पहला ऑस्कर जीता है। दो महिलाओं ने ये कर दिखाया। मैं अभी तक कांप रही हूं। वहीं डायरेक्टर कार्तिकी गोंजाल्वेस ने लिखा- यह अवॉर्ड मेरी मातृभूमि भारत के लिए।

Oscars-2023: Naatu Naatu Got The Award For Best Original Song
फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का जीता। प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा (रेड साड़ी में) ने ट्रॉफी ली।

गुनीत की दूसरी डॉक्यूमेंट्री को मिला ऑस्कर:Oscars-2023: Naatu Naatu Got The Award For Best Original Song

द एलिफेंट व्हिस्परर्स गुनीत की दूसरी फिल्म है, जिसे ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। इस फिल्म की कहानी दक्षिण भारत के कपल बोमन और बेली की है, जो एक रघु नाम के अनाथ छोटे हाथी की देखभाल करते हैं। इस फिल्म के जरिए इंसान और जानवरों के बीच की बॉन्डिंग को दिखाया गया है। इससे पहले उनकी फिल्म पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस को 2019 में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शार्ट फिल्म की कैटेगरी में ​​​ऑस्कर अवॉर्ड मिला था।

Oscars-2023: Naatu Naatu Got The Award For Best Original Song

फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स 8 दिसंबर 2022 को नेटफिलक्स पर स्ट्रीम की गई थी। ये 39 मिनट की शार्ट फिल्म है।

दीपिका पादुकोण प्रेजेंटर के तौर पर शामिल हुईं

दीपिका पादुकोण इस साल प्रेजेंटर के तौर पर सेरेमनी का हिस्सा बनी हैं। यह सेरेमनी सोमवार सुबह 5.30 बजे से लॉस एंजिलिस में शुरू हुई। एकेडमी अवॉर्ड के ट्विटर हैंडल के जरिए होने वाली लाइव स्ट्रीमिंग इंडिया में नहीं दिखाई दे रही है। पोस्ट को ओपन करने पर एक मैसेज डिस्प्ले हो रहा है- ‘दिस वीडियो इज नॉट अवेलेबल इन योर लोकेशन’।

62 साल में पहली बार रेड की जगह शैम्पेन कलर की कार्पेट

Oscars-2023: Naatu Naatu Got The Award For Best Original Song
ऑस्कर में 62 साल पहले रेड कार्पेट का चलन शुरू हुआ था। इस बार इस ट्रेंड को बदल दिया गया। इस बार ऑस्कर सेरेमनी में स्टार्स ने शैम्पेन कलर की कार्पेट पर एंट्री ली। इससे पहले RRR के गाने नाटू-नाटू पर काल-राहुल ने लाइव परफॉर्मेंस दी। दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया। लॉस एंजलिस में हो रहे इस अवॉर्ड शो में ढेरों हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के सितारों पहुंचे हैं।

पहले जानिए चुनिंदा कैटेगरी के विनर: Oscars-2023: Naatu Naatu Got The Award For Best Original Song

कैटेगरी विनर
1 बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म फिल्म पिनोच्चियो
2 बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के हुई क्वान
3 बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस जेमी ली कर्टिस
4 बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म नवलनी
5 बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट एन आयरिश गुडबाय
6 बेस्ट सिनेमैटोग्राफी ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट
7 मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग द व्हेल
8 कास्ट्यूम डिजाइन ब्लैक पैंथर
9 बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट
10 बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स
11 बेस्ट ओरिजिनल स्कोर वोल्कर बर्टेलमैन
12 बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले एवरीथिंग एवरीवन ऑल एट वन्स
13 बेस्ट एक्टर ब्रेंडन फ्रेजर
14 बेस्ट एक्ट्रेस मिशेल योह
15 बेस्ट पिक्चर एवरीथिंग एवरीवन ऑल एट वन्स

इन कैटेगरी में भी अवॉर्ड मिले: Oscars-2023: Naatu Naatu Got The Award For Best Original Song

ऑस्कर के अन्य कैटेगरी में बेस्ट विजुअल इफेक्ट के लिए अवतार 2 को अवॉर्ड मिला। बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले के लिए सारा पोली को और फिल्म टॉप गन: मेवरिक को बेस्ट​ साउंड और फिल्म एडिटिंग में पॉल रोजर्स को अवॉर्ड मिला।

ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी की खास तस्वीरें:Oscars-2023: Naatu Naatu Got The Award For Best Original Song

RRR की टीम जूनियर NTR, राजामौली और राम चरण ने सेरेमनी में हिस्सा लिया। इनकी फिल्म के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग में मिला।
दीपिका पादुकोण सेरेमनी में ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन में पहुंचीं।

इससे पहले 5 इंडियन्स ने जीता ऑस्कर

  • 1992 में फिल्ममेकर सत्यजीत रे को ‘ऑनरेरी लाइफटाइम अचीवमेंट’ का ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया था।
  • एआर रहमान को 2008 में रिलीज हुई ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के म्यूजिक और सॉन्ग के लिए बेस्ट म्यूजिक कैटेगरी में ऑस्कर मिला था।
  • गीतकार गुलजार को ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के ‘जय हो’ गाने के लिए ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
  • ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के लिए रेसुल पोक्कुट्टी को ‘बेस्ट साउंड मिक्सिंग’ कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया था।
  • 1983 में रिलीज हुई फिल्म गांधी के लिए भानु अथैया को कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए गोल्डन ट्रॉफी से नवाजा गया था।

Read This Also: Deadly H3N2 VIrus: Know The Symptoms, Treatment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *