Sawan Somvar Vrat 2023: कब से शुरू होंगे सावन के सोमवार व्रत, जानें इनका महत्व
सावन महीने की आरंभ और समापन तिथि : Sawan Somvar Vrat 2023
सावन सोमवार व्रत की तिथियां : Sawan Somvar Vrat 2023
सावन सोमवार हिंदू व्रत हैं जो सावन के महीने में पड़ने वाले प्रत्येक सोमवार को रखे जाते हैं। सावन का महीना भगवान शिव की पूजा के लिए सबसे शुभ महीना माना जाता है और लोग अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण करने के लिए व्रत करते हैं।
इस दौरान शिवलिंग की पूजा अर्चना की जाती है और नियम से सोमवार के दिन शिवलिंग का जलाभिषेक किया जाता है। सावन के महीने में सोमवार की तिथियों के बारे में जानें।
- सावन का पहला सोमवार- 10 जुलाई
- सावन का दूसरा सोमवार- 17 जुलाई
- सावन का तीसरा सोमवार-24 जुलाई
- सावन का चौथा सोमवार-31 जुलाई
- सावन का पांचवा सोमवार- 07 अगस्त
- सावन का छठा सोमवार-14 अगस्त
- सावन का सातवां सोमवार-21 अगस्त
- सावन का आठवां सोमवार-28 अगस्त
सावन सोमवार व्रत का महत्व : Sawan Somvar Vrat 2023
सावन के महीने में सोमवार व्रत का महत्व बहुत ज्यादा है। यह व्रत ऐसा है कि यह आपके जीवन में सौभाग्य, समृद्धि और खुशहाली ला सकता है। मान्यता है कि यदि आप इस व्रत का नियम से पालन करते हैं तो समस्त इच्छाओं की पूर्ति होने के साथ आपको विभिन्न लक्ष्यों की प्राप्ति भी होती है।
यदि आपकी शादी में अड़चनें आ रही हैं या नौकरी में बाधाएं हो रही हैं तो सावन के सोमवार व्रत आपके लिए अत्यंत फलदायी हो सकते हैं। संतान की इच्छा रखने वाले दम्पति को जोड़े में यह व्रत रहने की सलाह दी जाती है।
कैसे करें सावन सोमवार का व्रत : Sawan Somvar Vrat 2023
सावन के सोमवार के दिन आप प्रातः जल्दी उठें और स्नान आदि से मुक्त होकर साफ़ वस्त्र धारण करें। शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग का अभिषेक करें और उन्हें बेलपत्र तथा फूलों से सुसज्जित करें।
यदि आप शिवलिंग को कच्चे दूध से स्नान कराएंगी तो आपके लिए विशेष रूप से फलदायी हो सकता है। इस दिन नियम पूर्वक पूरे दिन व्रत का पालन करें और फलाहार का सेवन करें। रात में शिव जी को उनके मनपसंद भोजन खीर या हलवे का भोग लगाएं और स्वयं भी ग्रहण करें।
यदि आप अपने जीवन में सौभाग्य, समृद्धि और खुशियां लाने के उपाय ढूंढ रहे हैं, तो सावन के सोमवार व्रत आपके लिए विशेष रूप से फलदायी हो सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें Jyoti Patrika से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Read This Also : which colour to wear on shivratri 2023