Shehzada Box Office Collection Day 7 : कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ बीते शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हुई. ‘भूल भुलैया 2’ की कामयाबी के बाद इंडस्ट्री और जनता को कार्तिक की नई फिल्म से बहुत उम्मीदें थीं. फिल्म की शुरुआत तो बॉक्स ऑफिस पर बहुत धीमी रही. एक हफ्ते बाद ‘शहजादा’ की कमाई के आंकड़े इशारा कर रहे हैं कि फिल्म फ्लॉप होने जा रही है.
‘शहजादा’ को रिलीज के पहले दिन से ही उम्मीद के मुकाबले बहुत धीमी शुरुआत मिली. शुक्रवार को फिल्म 6 करोड़ रुपये ही कमा सकी और अगले दोनों दिन भी 8 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई. वीकेंड की इस धीमी शुरुआत का नुक्सान फिल्म को काफी हुआ और अब एक हफ्ते बाद भी इसका कलेक्शन बहुत ठंडा नजर आ रहा है. ‘शहजादा’ अब बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने की तरफ बढ़ती नजर आ रही है.
‘शहजादा’का फर्स्ट वीक कलेक्शन : Shehzada Box Office Collection Day 7
Shehzada Box Office Collection Day 7 : कार्तिक आर्यन की लेटेस्ट फिल्म ने पहले 3 दिन यानी ओपनिंग वीकेंड में सिर्फ 20 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया. रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार को लगभग 1.40 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ ‘शहजादा’ ने वीकेंड के बाद, 4 दिन में सिर्फ 7 करोड़ के करीब ही कलेक्शन किया है. एक हफ्ते बाद कार्तिक की फिल्म का कलेक्शन 27 करोड़ रुपये से थोडा ही ज्यादा हुआ है. पिछले साल ‘भूल भुलैया 2’ की कामयाबी के बाद इंडस्ट्री और जनता, दोनों को कार्तिक से बहुत उम्मीदें थीं. लेकिन उनकी नई फिल्म एक हफ्ते में 30 करोड़ भी नहीं कमा पाएगी, ये किसी ने नहीं सोचा होगा.
कितना हुआ शहजादा का कलेक्शन : Shehzada Box Office Collection Day 7
पहला दिन: 6 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 6.65 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 7.55 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 1.40 करोड़ रुपये
पांचवा दिन: 1.88 करोड़ रुपये
6वां दिन: 1.60 करोड़ रुपये
7वां दिन: 1.50 करोड़ रुपये (अर्ली ट्रेंड)
‘शहजादा’ का बजट और कमाई का गणित : Shehzada Box Office Collection Day 7
कार्तिक की फिल्म का रिपोर्टेड बजट 85 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसमें 65 करोड़ फिल्म के प्रोडक्शन पर, जबकि 20 करोड़ रुपये प्रमोशन पर खर्च हुए हैं. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट बताती है कि ‘शहजादा’ के म्यूजिक राइट्स 10 करोड़ और सैटेलाईट राइट्स 15 करोड़ में बिके हैं. नेटफ्लिक्स ने फिल्म के ओटीटी राइट्स 40 करोड़ में खरीदे हैं. इसके अलावा ‘शहजादा’ को ओवरसीज मार्किट में रिलीज करने वाले डिस्ट्रीब्यूटर ने 5 करोड़ रुपये की मिनिमम गारंटी दे दी है. यानी बॉक्स ऑफिस से इतर फिल्म ने 70 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
इस हिसाब से फिल्म का ब्रेक इवन पॉइंट, यानी जिसके बाद प्रॉफिट में आना शुरू होता है, वो 40 करोड़ के करीब होगा. कार्तिक की फिल्म एक हफ्ते बाद 30 करोड़ से भी बहुत पीछे हैं और जिस तरह ये कमाई कर रही है, 40 करोड़ का पड़ाव बहुत दूर नजर आ रहा है. रिलीज से पहले के बिजनेस को छोड़ दें तो ‘शहजादा’ बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कलेक्शन करने से भी मीलों पीछे है.
कार्तिक की पिछली 3 हिट्स : Shehzada Box Office Collection Day 7
‘शहजादा’ से पहले कार्तिक की पिछली तीन हिट्स ‘लुका छुप्पी’ (2019), ‘पति पत्नी और वो’ (2019) और ‘भूल भुलैया 2’ (2022) थीं. इन तीनों फिल्मों ने सिर्फ ओपनिंग वीकेंड में क्रमशः 32 करोड़, 36 करोड़ और 56 करोड़ का बिजनेस किया था. यानी ‘शहजादा’ की एक हफ्ते की कमाई, कार्तिक की पिछली 3 हिट्स के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन से भी बहुत पीछे है.
इस शुक्रवार अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की ‘सेल्फी’ थिएटर्स में रिलीज हुई है. फिल्म को लेकर बहुत जोरदार माहौल तो नहीं है, मगर ‘शहजादा’ को जो भी ऑडियंस मिल रही थी उसमें तो सेंध लगेगी ही. ऊपर से ‘पठान’ पर जनता का रुझान अब भी बहुत पॉजिटिव है और ये अभी भी अच्छी कमाई कर रही है.
दूसरे हफ्ते में ‘शहजादा’ के सामने कोई ऐसी नई रिलीज नहीं होगी जो तगड़ा कलेक्शन कर के चैलेंज करे. लेकिन उससे अगले हफ्ते में रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर की ‘तू झूठी मैं मक्कार’ रिलीज होगी, जिसे लेकर ऑडियंस में माहौल बहुत पॉजिटिव नजर आ रहा है.
यानी अगले एक हफ्ते में ही ‘शहजादा’ जो कमाएगी सो कमाएगी, उसके बाद इसे दर्शक मिलने बहुत कम हो जाएंगे. मगर ट्रेंड को देखते हुए नहीं लगता कि ‘शहजादा’ दो हफ्ते में भी 40 करोड़ कमा पाएगी. यानी इसका बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने तय नजर आ रहा है. कार्तिक के दीवाने फैन्स को अब ‘सत्य प्रेम की कथा’ से बॉक्स ऑफिस धमाके की उम्मीद रहेगी.
अला वैकुंठपुरम्मलो की है रीमेक : Shehzada Box Office Collection Day 7
याद दिला दें कि शहजादा, अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैकुंठपुरम्मलो की फिल्म का रीमेक है। फिल्म में अल्लू के साथ ही पूजा हेगड़े लीड रोल में थी। फिल्म के साथ ही साथ इसके गाने भी खूब हिट हुए थे। वहीं शहजादा के गाने भी हिट हुए, लेकिन फिल्म को दर्शकों से मिक्स रिव्यूज मिले। बता दें कि शहजादा में कार्तिक और कृति के साथ ही साथ परेश रावल, रोनित रॉय, मनीषा कोइराला और अंकुर राठी भी हैं।
सेल्फी का पड़ेगा असर? : Shehzada Box Office Collection Day 7
थिएटर्स में ‘एंट मैन एंड द वास्प- क्वांटमेनिया’और शाहरुख खान की पठान पहले से ही टिकी हुई है। वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी भी आज (24 फरवरी) को रिलीज हो गई है। एंट मैन 3 और पठान को तो वैसे ही दर्शकों का प्यार मिल रहा है। वहीं सेल्फी का भी शहजादा के कलेक्शन पर निगेटिव असर पड़ सकता है।
Read This : 10 things that can destroy a marriage