SSC JHT Recruitment 2023

SSC JHT Recruitment 2023: हिंदी भाषा पर है कमांड तो ऐसे करें ट्रांसलेटर जॉब के लिए अप्लाई

SSC JHT Recruitment 2023 : अगर आप हिंदी बेहतर तरह से लिख और बोल पाती हैं तो स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के द्वारा हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर निकली वैकेंसी में अप्लाई कर सकती हैं। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 307 पदों पर भर्तियां होंगी। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। चलिए जानते हैं कि आप कैसे इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

कौन कर सकता है स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर अप्लाई? 

SSC JHT Recruitment 2023

एग्जाम के जरिए हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर ट्रांसलेटर परीक्षा 2023 के जरिए 27 विभागों और मंत्रालयों के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस एग्जाम में अप्लाई करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर ट्रांसलेटर के लिए कुल 307 पदों पर भर्तियां होंगी और इनमें अनारक्षित वर्ग के लिए 157 पद हैं। एससी के लिए 38 पद हैं और एसटी के लिए 14 पद निर्धारित किए गए हैं। वहीं, ओबीसी के लिए 72 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 26 पद निर्धारित किए गए हैं।

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के हिंदी ट्रांसलेटर के पदों के लिए एग्जाम देने के लिए योग्यता

SSC JHT Recruitment 2023

जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर इन सेंट्रल सेक्रेटरिएट ऑफिशियल लैंग्वेज, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर आर्मड फोर्स, रेलवे में जूनियर ट्रांसलेशन के पद के लिए आपको किसी संस्थान से इंग्लिश से हिंदी और हिंदी से इंग्लिश में अनुवाद करने का 2 साल का अनुभव होना चाहिए और साथ ही हिंदी या अंग्रेजी विषय में मास्टर डिग्री का होना अनिवार्य है या फिर आपके पास किसी भी विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए पर हिंदी या अंग्रेजी उसके लिए कंपलसरी होना चाहिए।

कब तक कर सकते हैं अप्लाई? 

इन वैकेंसी पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 22 अगस्त 2023 से शुरू हो चुकी है और 12 सितंबर 2023 तक ही इसमें आवेदन किया जा सकता है। इस एग्जाम को क्लियर करने के बाद पदों के अनुसार सैलरी दी जाएगी।

कैसे करें ऑनलाइन SSC JHT Recruitment 2023 में हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर अप्लाई? 

  • इन पदों पर आवेदन करने के सबसे पहले आपको एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। (ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए या अप्लाई करें)
  • इसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लेटेस्ट न्यूज वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें और लिंक पर क्लिक करके मोबाइल नंबर लिखकर अपना रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें।
  • इसके बाद आपको आवेदन पत्र भरना होगा और जिस भी पद के लिए अप्लाई कर रही हैं उसे सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपको आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए अपना हस्ताक्षर और फोटो अपलोड करनी होगी।
  • डेबिट या क्रेडिट कार्ड या यूपीआई या अन्य तरीकों का उपयोग करके आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • इस प्रकार से आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट Jyoti Patrika के साथ।

Read This Also : DMRC Recruitment 2023 Know How To Apply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *