मल में दिखने वाले ये 5 लक्षण हो सकते हैं बवासीर के शुरुआती लक्षण, इग्नोर किया तो पड़ सकती है ऑपरेशन की जरूरत
These 5 Symptoms Seen in Stool Can be the Initial Symptoms of Piles: मल त्याग के दौरान कुछ ऐसे लक्षण भी महसूस हो सकते हैं, जो बवासीर का शुरुआती संकेत हो सकते हैं और इन्हें गलती से भी इग्नोर नहीं करना चाहिए। जानें बवासीर के कुछ शुरुआती संकेत जिन्हें इग्नोर नहीं करना चाहिए।
मल में बवासीर के लक्षण (Piles Symptoms In Stool)
बवासीर रोग भले ही जानलेवा बीमारी न हो लेकिन यह मरीज को शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी प्रभावित करती है। बवासीर के बारे में आजकल हर कोई जानता है कि यह बीमारी कितनी दर्दनाक और शर्मिंदा करने वाली हो सकती है। लेकिन कई बार पर्याप्त बचाव के तरीके अपनाते हुए और यहां तक कि अन्य बातों का ध्यान रखते हुए भी बवासीर जैसी बीमारी विकसित हो जाती है। इसलिए बवासीर से जुड़े कुछ शुरुआती लक्षणों की पहचान करना भी बहुत ज्यादा जरूरी है और यहां तक कि यदि शुरुआत में ही बवासीर के लक्षणों की पहचान कर ली जाए तो बवासीर जैसी स्थिति को गंभीर होने से रोका जा सकता है और ऑपरेशन कराने जैसी स्थिति को भी टाला जा सकता है। मल में भी बवासीर से जुड़े कुछ शुरुआती लक्षण देखने को मिल सकते हैं, जिसकी पहचान करके स्थिति को गंभीर होने से रोका जा सकता है
1. गुदा के आसपास खुजली व जलन (Itching Or Irritation In The Anal Region)
बवासीर के शुरुआती चरणों में गुदा के आस-पास सूजन व जलन होने लग सकती है, लेकिन कई बार लोग इस लक्षण को भी इग्नोर कर देते हैं। हालांकि, जरूरी नहीं है कि गुदा से जुड़ा लक्षण बवासीर से ही संबंधित हो। लेकिन समय रहते इसकी जांच करा लेना बहुत ज्यादा जरूरी है।
2. मल त्याग के दौरान तीव्र दर्द (Pain While Bowel Movement)
मल त्याग के दौरान तीव्र चुभन जैसा दर्द महसूस होना भी बवासीर की बीमारी का संकेत हो सकता है और इसे किसी भी कीमत पर इग्नोर नहीं करना चाहिए। खासतौर पर जिन लोगों को मल त्याग के दौरान अचानक से तीव्र चुभन जैसा दर्द महसूस होने लगता है और लगातार दो या तीन बार से आपको ऐसा महसूस हो रहा है, तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क कर लेना चाहिए।
3. बैठते व उठते समय दर्द (Pain While Sitting And Getting Up)
बवासीर के कारण जब गुदा के किसी हिस्से में फुन्सी, गांठ या सूजन बन जाती है, तो बैठते और उठते समय दर्द होना लगता है। बैठते व उठते समय यदि खासतौर पर चुभन जैसा दर्द या कसाव महसूस होता है, तो उसे इग्नोर नहीं करना चाहिए, क्योंकि अंदर गांठ बनना शुरू हो गया है और इसे इग्नोर न करें।
4. मल में खून दिखाई देना (Blood In The Stool)
बवासीर में गांठ कई बार मल त्याग करने के दौरान फूट जाती है और ऐसा आमतौर पर तब होता है, जब गांठ कब्ज या किसी अन्य कारण से फूट जाए। यदि मल में कुछ बूंदें खून कि दिखाई दे रही हैं और साथ ही में गुदा के आसपास के हिस्से में कहीं पर दर्द भी महसूस हो रहा है, तो डॉक्टर से संपर्क कर लेना चाहिए।
5. हाथ लगाने में गांठ महसूस होना (Feeling Lump While Touching)
बवासीर का सबसे प्रमुख लक्षण व संकेत हाथ लगाने पर भी महसूस हो सकता है। बवासीर की फुंसी अक्सर शुरुआती में एक गांठ के रूप में विकसित होती है और ज्यादातर मामलों में छूने से महसूस होने लगती है। यदि आपको गुदा के आसपास किसी भी प्रकार की गांठ महसूस हो रही है और उसे छूने पर दर्द हो रहा हो या नहीं डॉक्टर से संपर्क इस बारे में जरूर कर लेना चाहिए।
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें Jyoti Patrika से।
Read This Also : Homemade Drink to Lose Belly Fat