Urinate Frequently Could be Sign of This DiseaseWoman holding hand near toilet bowl - health problem concept

क्या आपको भी बार-बार पेशाब आता है? हो सकती है इस बीमारी की निशानी

Urinate Frequently Could be Sign of This Disease : यूरिन पास करना बेहतर हेल्थ की तरफ इशारा करता है। एक हेल्दी व्यक्ति दिन में ज्यादा से ज्यादा 6 से 7 बार पेशाब करता है। अगर आप पानी ज्यादा पी रहे हैं तो इससे थोड़ा ज्यादा बार भी हो सकता है जैसे 7 से 10 बार व्यक्ति पेशाब कर सकता है। लेकिन आप अगर इससे ज्यादा बार पेशाब कर रहे हैं तो इसे नजरअंदाज करने की भूल ना करें क्यों कि ये कुछ गंभीर समस्याओं की तरफ इशारा हो सकता है। आइए हेल्थ एक्सपर्ट से जानते हैं बार-बार पेशाब आना किन बीमारियों की तरफ इशारा हो सकता है। इस बारे में जानकारी दे रहे हैं डॉ. विकास अग्रवाल Director & HOD – Robotic Urology, Kidney Transplant, Uro Oncology, Andrology & Male Infertility,Aakash Healthcare

बार-बार पेशाब आने के पीछे का कारण? (What diseases cause frequent urination)

डायबिटीज

Urinate Frequently Could be Sign of This Disease

एक्सपर्ट के मुताबिक डायबिटीज की समस्या में भी आपको जरूरत से ज्यादा पेशाब करने की इच्छा होती है। दरअसल जब डायबिटीज  की समस्या होती है तो खून में शुगर की मात्रा बढ़ जाती है,एक्स्ट्रा शुगर को छानने और अवशोषित करने के लिए किडनी को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। इससे आपको बार-बार पेशाब करने की इच्छा होती है।

यूटीआई (UTi)

Urinate Frequently Could be Sign of This Disease

आपको यूटीआई यानी कि यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन भी हो सकता है। ये समस्या तब होती है जब यूरिनरी ब्लैडर और उसकी नली बैक्टीरिया से संक्रमित हो जाती है। दरअसल जो बैक्टीरिया होते हैं वो मूत्रमार्ग के माध्यम से मूत्र पथ में प्रवेश करते हैं और तेजी से अंदर फैलने लगते हैं। इसके कारण मूत्राशय की परत में सूजन और जलन हो जाती है। जब मूत्राशय की दीवार पर जलन होती है तो इस कारण आपको यूरिनरी ब्लैडर खाली करने की इच्छा होती है। हालांकि आप जब भी पेशाब करते हैं तो पेशाब की मात्रा सामान्य से काफी कम होती है। आपको बता दें कि यूटीआई ई-कोलाई बैक्टीरिया से होता है और ज्यादातर ये महिलाओं को ही होता है।

किडनी की समस्या

Urinate Frequently Could be Sign of This Disease

किडनी हमारे शरीर में फिल्टर का काम करती है, लेकिन जब किडनी डैमेज हो जाती है तो इससे आपको बार-बार यूरिन पास करने की इच्छा होती है। क्यों कि जो भी आप तरल पदार्थ पीते हैं उससे किडनी पर दबाव बढ़ जाता है। किडनी बिना फिल्टर किए हुए ही तरल पदार्थों को पास करना शुरू कर देती है। इसलिए आपको बार-बार पेशाब करने की इच्छा होती है।

एक्सपर्ट के मुताबिक प्रेग्नेंसी, मेनोपॉजी और ओवेरियन कैंसर में भी ज्यादा से ज्यादा पेशाब करने की इच्छा होती है ऐसे में जरूरी है कि अगर आपको समस्या हो रही है तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट और Jyoti Patrika के साथ।

Read This Also : Is It ok To Drink Water After Meal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *