10 Home Remedies For Burns In Kitchen

हाथ जले तो तुरंत बर्फ लगाएं:प्याज के रस से मिलेगा आराम, घी इंफेक्शन नहीं होने देगा; किचन की 10 चीजें रामबाण

10 Home Remedies For Burns In Kitchen

10 Home Remedies For Burns In Kitchen : रसोई में कितना भी सावधानी साथ काम कर लिया जाए। सब्जी काटते वक्त अक्सर चाकू से उंगली या हाथ कट ही जाता है। गैस चूल्हे पर खाना बनाते समय भी हाथ जलने के चांस रहते हैं।

ऐसे में कई बार छोटे-मोटे घाव को नजरअंदाज कर दिया जाता है जो कभी-कभी कुछ दिन बाद सेप्टिक या बड़े घाव का रूप ले सकता है। जलने पर स्किन लाल हो जाती है, उसमें जलन होती है और फफोले भी पड़ सकते हैं। बाद में त्वचा धीरे-धीरे काली हो जाती है।

ऐसे में अगर किचन में मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल कर लिया जाए तो दर्द व जलन से राहत के अलावा जल्द रिलीफ मिलने की उम्मीद रहती है।

टूथपेस्ट का इस्तेमाल जलन में कारगर

10 Home Remedies For Burns In Kitchen

अगर काम करते वक्त बॉडी का कोई पार्ट जल जाए तो सबसे पहले टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे काफी राहत मिलेगी। जलने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है तो ठीक है। लेकिन यदि आप ज्यादा जल गए हैं तो जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी डॉक्टर को दिखाएं।

शहद भी घाव फैलने नहीं देगा

10 Home Remedies For Burns In Kitchen

 

इसी तरह शहद को साफ और सूखे हाथ से घाव पर लगाएं। शहद में एंटीसेप्टिक क्वालिटी होती है जिससे कटी हुई जगह पर इन्फेक्शन रोकने में मदद मिलती है। इसके अलावा शहद एंटीइंफेक्शन एंटीइन्फ्लेमेटरी होता है जिसके लगाने से घाव जल्दी भर जाता है।

प्याज के रस में एंटीसेप्टिक क्वालिटी

10 Home Remedies For Burns In Kitchen

इसी तरह प्याज के रस में एंटीसेप्टिक क्वालिटी होती है जो घाव के संक्रमण को रोकने में मदद कर सकते हैं। प्याज के रस को घाव पर लगाएं और फिर उसे पट्टी से बांध लें।

नारियल तेल और हल्दी का लेप खत्म कर देगा जलने के निशान

10 Home Remedies For Burns In Kitchen

अगर आपकी स्किन पर कहीं भी जले का निशान पड़ गया है तो नारियल तेल से ऐसा निशान खत्म किया जा सकता है। बस करना यह होगा कि उस जगह पर रेगुलर नारियल का तेल लगाएं। इससे दाग हल्का पड़ जाएगा और आराम मिलेगा। जले के निशान को हटाने में शहद और हल्‍दी का लेप भी बेहद कारगर है।

जली हुई स्किन को बर्फ या ठंडे पानी से करें साफ

10 Home Remedies For Burns In Kitchen

अगर आप गर्म चाय, कॉफी या फिर सब्जी, दाल जैसे किसी लिक्विड से जले हैं तो कभी भी जले हुए हिस्से को कपड़े से साफ नहीं करना चाहिए। आप सबसे पहले जले हुए स्थान पर ठंडा पानी डालें या फिर बर्फ लगाएं। इससे आपको जलन में काफी राहत मिलेगी।

जलने पर घी का इस्तेमाल इंफेक्शन रोकता

10 Home Remedies For Burns In Kitchen

आयुर्वेदाचार्य डॉ. अतर सिंह आर्य के मुताबिक, घाव की जलन और दर्द को कम करने में घी और शहद बेहद कारगर हैं। घाव को साफ पानी से धोकर सुखा लें और उसके बाद घी लगाएं। घी में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण घाव के इन्फेक्शन को रोकने में मदद कर सकते हैं और जलन को कम कर सकते हैं।

 एलोवेरा का रस देता ठंडक और आराम

10 Home Remedies For Burns In Kitchen

आयुर्वेदाचार्य यह भी बताते हैं कि एलोवेरा के पत्तों से निकले जेल को घाव पर लगाने से जलन को कम किया जा सकता है और जख्म जल्दी ठीक हो जाते हैं।

 कच्चा आलू काटकर जले हिस्से पर लगाएं, तुरंत मिलेगा आराम

10 Home Remedies For Burns In Kitchen

किचन में काम करते वक्त अचानक जलने की स्थिति में कच्चा आलू काटकर तुरंत लगाने से फायदा मिलता है। आलू को बीच से काट कर हल्के हाथों से स्किन पर रब करें।

जलने वाली जगह पर आलू का रस भी लगा सकते हैं। इससे जलन तो कम होगी ही साथ ही फफोले पड़ने से भी बचाव होगा।

चोट, घाव और दर्द में राहत देता है कपूर

10 Home Remedies For Burns In Kitchen

मल्टी डिसिप्लिनरी डिजिटल पब्लिशिंग इंस्टीट्यूट (एमडीपीआई) द्वारा किए गए एक शोध में इस बात का जिक्र मिलता है कि कपूर में एंटीबैक्टीरियल व एंटी माइक्रोबियल दोनों ही प्रभाव पाए जाते हैं जिससे कपूर का इस्तेमाल पेन रिलीफ के तौर पर भी किया जा सकता है।

किसी घाव या चोट पर कपूर लगाने से दर्द से राहत मिल सकती है। सिर्फ इतना ही नहीं, मांसपेशियों और जोड़ों में होने वाले दर्द से भी यह राहत दिलाता है। दर्द या चोट वाली जगह पर कपूर को पानी में अच्छे से मिलाकर लगाएं। इससे दर्द तो कम होगा ही और घाव भी जल्दी भर जाएगा।

कटने, जलने और खरोंच में हल्दी सबसे इफेक्टिव

10 Home Remedies For Burns In Kitchen

नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (एनसीबीआई) की एक रिपोर्ट बताती है कि हल्दी में पाए जाने वाले यौगिक को करक्यूमिनोइड्स के नाम से जाना जाता है। यह हल्दी का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है। इसका शक्तिशाली एंटी इन्फ्लेमेट्री इफेक्ट है और यह एक बहुत मजबूत एंटीऑक्सीडेंट है। दरअसल हल्दी में एंटी बैक्टिरिया और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो त्वचा के लिए एक प्राकृतिक क्लींजर के तौर पर काम करता है।

चोट लग जाने पर आयुर्वेद में हल्दी के माध्यम से घाव की सफाई और उपचार किया जाता है। इसके अलावा हल्दी वाला दूध पीने से भी घाव जल्दी भरने में मदद मिलती है। हल्दी के एंटी बैक्टीरिया और एंटीसेप्टिक गुणों की वजह से यह जले-कटे, खरोंच और यहां तक कि मधुमेह के घावों को साफ करने और ठीक करने के लिए बेहतर होती है।

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें Jyoti Patrika से।

Read This Also : How To Do French Pedicure At Home

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *