How To Do French Pedicure At Home

पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए घर पर ही करें फ्रेंच पेडिक्योर

How To Do French Pedicure At Home

How To Do French Pedicure At Home : अक्सर लड़कियां पार्लर जाती हैं ताकि अपनी खूबसूरती को निखार सके। इसके लिए वो अलग-अलग तरीके के ट्रीटमेंट भी लेती है। जैसे- फेशियल, मैनिक्योर, क्लींजिंग, फेस मसाज और पैडिक्योर। पैडिक्योर इसलिए कराती हैं ताकि अपने पैरों को खूबसूरत रख सके। क्योंकि चेहरे की खूबसूरती के साथ-साथ पैर भी तो अच्छे दिखने जरूरी हैं।

लेकिन इसमें खर्चा भी काफी करना पड़ता है जिसकी वजह से हर बार नहीं कराया जाता है। ऐसे में हम आपको फ्रेंच पैडिक्योर घर में करने का तरीका बताएंगे। जिसे करके आप अपने पैरों की खूबसूरती को भी निखार सकती हैं साथ ही अपने पैसे भी बचा सकती हैं।

फ्रेंच पेडीक्योर से पहले नाखूनों को करें साफ : How To Do French Pedicure At Home

How To Do French Pedicure At Home

अगर आप पेडिक्योर कराने पार्लर जाएंगी तो सबसे पहले वो आपके नाखूनों को साफ करेगी। ऐसी ही प्रक्रिया आपको घर पर करनी है। पेडिक्योर करने से पहले अपने नाखूनों को अच्छे से साफ कर लें। एक कॉटन में नेल रिमूवर लें और उससे पैरों के नाखूनों की नेल पेंट को साफ करें। फिर उन्हें काटें और शेप दें। इसके बाद अपने नाखूनों को फाइल करना शुरू करें। ये प्रक्रिया तब तक करें जब तक पैरों के नाखूनों में फिनिशिंग न आ जाए।

फ्रेंच पेडिक्योर के लिए पानी में पैरों को भिगाएं : How To Do French Pedicure At Home

How To Do French Pedicure At Home

जब आप अपने नाखूनों को अच्छे से साफ कर लेंगी तो इसके बाद दूसरी प्रक्रिया में आपको अपने पैरों को गर्म पानी में भिगाना है। इस बात का ध्यान रखें की पानी ज्यादा गर्म न हो। इसके बाद इसमें एसेंशियल ऑयल और नमक को डालना है। आप इसमें चाहे को गुलाब की पत्तियां भी एड कर सकती हैं। इसके बाद पानी में पैरों को 10 से 20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। इससे आपके पैरों की स्किन सॉफ्ट हो जाएगी और डेड स्किन अलग होने लगेगी।

पैरों में करें स्क्रब : How To Do French Pedicure At Home

How To Do French Pedicure At Home

अपने पैरों को गर्म पानी से बाहर निकालें। इसके बाद एक तौलिये से इन्हें खुखा लें। फिर हाथ में स्क्रब लें और पैरों के तलवों में करें। इसके बार डेड स्किन को पेडिक्योर वाले टूल से साफ करें। इसी प्रक्रिया को दूसरे पैर पर भी दोहराएं। इस तरीके से आपके पैर की डेड स्किन पूरी तरीके से साफ हो जाएगी।

पैरों को करें मॉइश्चराइज : How To Do French Pedicure At Home

How To Do French Pedicure At Home

स्क्रब करने के बाद पैरों में फुट क्रीम या लोशन लगाएं और पैरों में मसाज करें। इससे पैर भी रिलेक्स हो जाते हैं। इस मसाज को करीब 10 मिनट तक अपने पैरों में करें। इसके बाद मॉइश्चराइजर को लगा रहने दें।

पैरों में लगाएं नेल पेंट : How To Do French Pedicure At Home

How To Do French Pedicure At Home

इसके बाद अपने पैरों में नेल पेंट लगाएं। इसके लिए पहले एक कोट को दोनों पैरों में लगाएं। इसके बाद दूसरा कोट लगाएं। आप चाहे तो नेल आर्ट भी कर सकती हैं। इस तरीके से आपके पैर खूबसूरत भी दिखेंगे और आपको पैडिक्योर कराने में ज्यादा पैसे खर्च भी नहीं करने पड़ेंगे।

आप इसे घर पर एक बार जरूर ट्राई करें और अपने पैरों की खूबसूरती को बढ़ाएं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट Jyoti Patrika के साथ।

Read This Also : 3 Home Remedies To Remove Underarm Smell

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *