3 Latest Designs of Full Ghera Suit

Suit Designs: देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं फुल घेरे वाले ये सूट डिजाइंस

3 Latest Designs of Full Ghera Suit :  लगभग हर एक दिन हम सूट पहनना पसंद करते हैं और इसके कई डिजाइंस भी आपको कई मिल जाएंगे। वहीं लेटेस्ट फैशन ट्रेंड की बात करें तो आजकल एक्सपेरिमेंटल फैशन का दौर चल रहा है, जिसे हम जैसे कई लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं।

दौर की बात करें तो आजकल फुल घेरे वाले सूट को काफी पसंद किय जा रहा है। अगर आप भी अपने सूट लुक को थोड़ा स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो हम आपको दिखाने वाले हैं फुल घेरे वाले सूट के लेटेस्ट डिजाइंस, जिन्हें आप रोजाना से लेकर किसी छोटे-बड़े फंक्शन के लिए स्टाइल कर सकती हैं और अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं। साथ ही बताएंगे इन लुक्स को स्टाइल करने के आसान टिप्स।

अनारकली स्टाइल सूट डिजाइन (Anarkali Suit Design)

3 Latest Designs of Full Ghera Suit

अनारकली सूट का चलन एवरग्रीन रहता है। इस कलीदार सूट को डिजाइनर Drzya Ridhi Suri द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये में मिल जाएगा।

Tip : इस तरह के सूट के साथ आप हैवी झुमकी इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप स्लीक बन हेयर स्टाइल या ओपन हेयर स्टाइल को चुनें।

नायरा कट सूट डिजाइन (Naira Cut Suit Design)

3 Latest Designs of Full Ghera Suit

मार्केट में आजकल इस तरह के नायरा कट काफी चलन में नजर आ रहे हैं। इस सूट को डिजाइनर गोपी वैद ने डिजाइन किया है। इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 800 रुपये से लेकर 1500 तक में आसानी से मिल जाएगा।

Tip : इस तरह के सूट के साथ आप बालों के लिए वेवी ओपन हेयर स्टाइल चुनें और पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल करें।

पाकिस्तानी स्टाइल सूट डिजाइन (Pakistani Style Suit Design)

3 Latest Designs of Full Ghera Suit

आजकल पाकिस्तानी स्टाइल सूट का चलन फिर चलन में आ रहा है।इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर Raji Ramniq द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का सूट आपको मार्केट में लगभग 1000 रुपये से लेकर 1500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

Tip : इस तरह के सूट के साथ आप टॉप्स इयररिंग्स को पहन सकती हैं। साथ ही बालों के लिए मेसी लुक वाले हेयर स्टाइल को चुनें।

अगर आपको फुल घेरे वाले सूट के नए डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Read This Also : 4 Latest Designs Of Net Dupatta With Simple Kurti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *