Blouse Fashion: प्लेन साड़ी के साथ खूब जचेंगे हैवी वर्क वाले ये ब्लाउज डिजाइंस
4 Heavy Work Blouse Designs With Plain Saree : आजकल प्लेन साड़ी का चलन काफी बढ़ गया है और इसे कई तरह से स्टाइल किया जा रहा है। वहीं साड़ी चाहे जैसी भी हो, उसे आकर्षक लुक देने के लिए ब्लाउज का मैचिंग होना बेहद जरूरी होता है। हालांकि इसके लिए आपको मार्केट में कई डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन सेलिब्रिटीज की तरह लुक पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है।
तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं प्लेन साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए हैवी वर्क ब्लाउज के कुछ नए और ट्रेंडी डिजाइंस। साथ ही बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के कुछ आसान और खास टिप्स।
मिरर वर्क डिजाइन ब्लाउज (Mirror Work Design Blouse)
मिरर वर्क ब्लाउज लगभग हर तरह की डिजाइन वाली साड़ी के साथ पहने जा सकते हैं। अगर आप बोहो लुक पाना चाहती हैं तो इसे शिफॉन की साड़ी के साथ पहन सकती हैं। इस तरह का लुक ज्यादातर बॉलीवुड मूवीज के रोमांटिक गानों के लिए स्टाइल किया जाता है।
बोहो डिजाइन ब्लाउज (Boho Design Blouse)
साड़ी में इंडो-वेस्टर्न लुक पाना चाहती हैं तो इस तरीके का कलरफुल थ्रेड वर्क डिजाइन आपके लुक को खास बनाने में मदद करेगा। वहीं इस तरीके का ब्लाउज आपको मार्केट में रेडीमेड भी आसानी से मिल जाएगा। इसके साथ आप कमर पर मैचिंग बेल्ट को स्टाइल करें।
पर्ल डिजाइन ब्लाउज (Pearl Design Blouse)
इस खूबसूरत ब्लाउज को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। अगर आप दिन के दुन्तिओं के लिए साड़ी को कैरी कर रही हैं तो इस तरह का फुल वर्क ब्लाउज डिजाइन आप साटन साड़ी या पेस्टल कलर की साड़ी के साथ पहन सकती हैं। इस तरह के लुक के साथ आप ज्वेलरी को मिनिमल ही रखें।
सीक्वेन डिजाइन ब्लाउज (Sequin Design Blouse)
आजकल सीक्वेन वर्क काफी चलन में है। बोल्ड और क्लासी लुक पाने के लिए आप सीक्वेन डिजाइन को अपनी वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। बता दें कि इस तरह का लुक साटन की साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत नजर आएगा।
अगर आपको प्लेन साड़ी के साथ पहनने के लिए हैवी वर्क वाले ब्लाउज के ये लेटेस्ट डिजाइंस और इनसे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए Jyoti Patrika को फॉलो करें।
Read This Also : 5 Easy Hairstyles Learn From Sara Ali Khan