सिंपल कुर्ती को देना चाहती हैं हैवी लुक? ट्राई करें नेट दुपट्टे के ये डिजाइंस
4 Latest Designs Of Net Dupatta With Simple Kurti : आकर्षक दिखने के लिए हम अपने लुक को कई तरीके से स्टाइल करना बेहद पसंद करते हैं। वहीं आजकल ट्रेडिशनल आउटफिट्स में प्लेन डिजाइंस को काफी पसंद किया जा रहा है और उसके साथ हैवी से हैवी वर्क वाले दुपट्टे को स्टाइल किया जा रहा है।
खासकर प्लेन कुर्ती के साथ हैवी दुपट्टे को स्टाइल किया जाना काफी पसंद किया जा रहा है। इसी बीच आजकल नेट के डिजाइन वाले दुपट्टे काफी चलन में नजर आ रहे हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं नेट के दुपट्टे के लेटेस्ट और हैवी डिजाइंस जिन्हें आप प्लेन कुर्ती के साथ स्टाइल कर सकती हैं और अपने सिंपल से लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
गोटा-पत्ती लेस डिजाइन नेट दुपट्टा : 4 Latest Designs Of Net Dupatta With Simple Kurti
गोटा-पत्ती डिजाइन का चलन एवरग्रीन ट्रेंड में रहता है। वहीं आप चाहे तो प्लेन नेट के दुपट्टे में अलग से गोटा-पत्ती लेस लगवा सकती हैं। इस तरह की लेस में आपको कई तरह के कलर्स और बीड्स वर्क भी देखने को मिल जाएंगे। गोटा-पत्ती लेस आपको लगभग 50 रुपये से लेकर 100 रुपये प्रति मीटर के हिसाब से मिल जाएगी।
फ्लोरल डिजाइन नेट दुपट्टा : 4 Latest Designs Of Net Dupatta With Simple Kurti
इस तरह का दुपट्टा आप पेस्टल कलर के सूट के साथ पहन सकती हैं। फ्लोरल में आपको कई वैरायटी मिल जाएगी जैसी कि इसमें आपको पैच वर्क डिजाइन के फूल मिल जाएंगे। वहीं इस तरह तरीके का मिलता-जुलता दुपट्टा आपको मार्केट में लगभग 100 रुपये से लेकर 200 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
फ्रिल डिजाइन नेट दुपट्टा : 4 Latest Designs Of Net Dupatta With Simple Kurti
फ्रिल वर्क आजकल काफी चलन में है। बता दें कि अगर आपकी कुर्ती में थोड़ा-बहुत डिजाइन पहले से बना हुआ है तो आप हल्के डिजाइन वाले नेट के दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का दुपट्टा आपको मार्केट में लगभग 100 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।
थ्रेड वर्क डिजाइन नेट दुपट्टा : 4 Latest Designs Of Net Dupatta With Simple Kurti
अगर आप सटल और सोबर डिजाइन के दुपट्टे पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह का डिजाइन वाला दुपट्टा आप खरीद सकती हैं। बता दें कि इस तरह का दुपट्टा आपको मार्केट में लगभग 100 रुपये से लेकर 150 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।
अगर आपको नेट के दुपट्टे के ये नए डिजाइंस और इसे स्टाइल करने का आसान तरीका पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए Jyoti Patrika को फॉलो करें।
Read This Also : Beautyful Designs Of Sharara, How To Style 2023