Beautyful Designs Of Sharara, How To Style 2023

ईद के लिए बेहद खास हैं शरारा के ये खूबसूरत डिजाइंस, जानें कैसे करें स्टाइल

Beautyful Designs Of Sharara, How To Style 2023
Beautyful Designs Of Sharara, How To Style 2023 : अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए हम क्या-कुछ नहीं करते हैं। वहीं किसी खास मौके जैसे त्यौहारों के लिए कपड़े चुनते समय हम हमेशा लेटेस्ट फैशन ट्रेंड में चल रही चीजें ही खरीदते हैं। त्यौहारों की बात करें तो ईद आने ही वाली है और इस मौके पर हम ज्यादातर शरारा स्टाइल करना पसंद करते हैं।
शरारा को स्टाइल करने के कई तरीके होते हैं। वहीं हर बॉडी टाइप इसे अपने तरीके से स्टाइल करना पसंद करते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं शरारा सेट के कुछ लेटेस्ट और आकर्षक डिजाइंस जिसे आप ईद के मौके पर पहन सकती हैं। साथ ही बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स।

ब्लाउज के साथ शरारा स्टाइल : Beautyful Designs Of Sharara, How To Style 2023

Beautyful Designs Of Sharara, How To Style 2023

स्ट्रैट शरारा स्टाइल को आजकल काफी पसंद किया जा रहा है। इस खूबसूरत जैकेट के साथ ब्लाउज और शरारा को डिजाइनर गोपी वैद द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का टेसल डिजाइन वाला ब्लाउज और शरारा आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी
 Tip : इस तरह के लुक के साथ आप बालों के लिए मेसी पोनीटेल हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही ज्वेलरी के लिए आप चोकर सेट के साथ गोल डिजाइन के स्टड इयररिंग्स को पहन सकती हैं।

चिकनकारी शरारा सूट : Beautyful Designs Of Sharara, How To Style 2023

Beautyful Designs Of Sharara, How To Style 2023

चिकनकारी डिजाइन आजकल काफी चलन में है। इस शॉर्ट कुर्ती के साथ शरारा सूट को अंजुल भंडारी द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि शॉर्ट लेंथ का सूट आपको लम्बा दिखाने में मदद करेगा।

 Tip : इस तरह के लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप फ्रंट हेयर स्टाइलिंग कर बचे बालों को ओपन रहने दें।

प्लेन शरारा सूट : Beautyful Designs Of Sharara, How To Style 2023

Beautyful Designs Of Sharara, How To Style 2023

प्लेन डिजाइन के सूट का चलन हमेशा पसंद किया जाता है। इस खूबसूरत साटन शरारा सेट को डिजाइनर ब्रांड लावन्या डी लेबल द्वारा डिजाइन किया है। इस तरह की आउटफिट को बनवाने के लिए आप साटन के कपड़े का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही गोटा-पत्ती लेस का किनारी के लिए इस्तेमाल करें।

 Tip : इस तरह के सूट के साथ आप दुपट्टे के लिए आप हैवी डिजाइन को चुनें। साथ ही हैवी ज्वेलरी को आप स्टाइल कर सकती हैं। बालों के लिए आप ब्रेड हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

अगर आपको ईद के लिए शरारा के लेटेस्ट डिजाइंस और इसे स्टाइल करने का आसान तरीका पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए Jyoti Patrika को फॉलो करें।

Read This Also : How To Style Temple Jewellery With Saree 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *