5 Things Men Secretly Crave From Women

Desire in Men: इन 5 चीजों के लिए तरसते हैं पुरुष, आप जान जाएंगी तो कभी नहीं होगा रिश्ता फीका

5 Things Men Secretly Crave From Women : महिलाओं को खुश करने के लिए तो हम अक्सर ही आर्टिकल्स और जर्नल्स पढ़ते आए हैं। आज हम जानते हैं कि आखिर एक पुरुष क्या चाहता है? हम सभी यही समझते हैं कि एक आदमी को अपने पार्टनर से अच्छा खाना और बेडरूम में अच्छे समय के अलावा कुछ और नहीं चाहिए होता है। उसका सारा ध्यान एक ही जगह पर लगा रहता है, लेकिन साइकोलॉजिस्ट कहते हैं कि ऐसा नहीं है। जब भी पुरुषों की बात आती है, तो हमें लगता है कि हम उनके बारे में सब जानते हैं।

5 Things Men Secretly Crave From Women

अगर कभी हम ऐसे किसी आदमी से मिलते हैं जो बातों को सुनता है, हमें समझता है और जिसकी बातों में हमें स्पष्टता नजर आती है, तो हम बड़ा ताजुब्ब करते हैं। असल में, एक आदमी में कई सारी लेयर्स होती हैं जिसका क्रेडिट हम उसे नहीं दे पाते हैं। बाहर से वह जैसा भी हो, लेकिन असल में वह अपने पार्टनर से कई अपेक्षाएं रखता है।

हमने हैप्पीनेस स्टूडियो की फाउंडर और सीनियर चाइल्ड और क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर भावना बर्मी से इस बारे में बात की। उन्होंने बताया कि पुरुष चाहे अपने दिल की बात न कहे, लेकिन हमारी तरह वह भी काफी अपेक्षाएं रखते हैं। ऐसी कुछ चीजें हैं जिसे वे शेयर नहीं करते हैं, लेकिन मन ही मन उन चीजों की अपेक्षा रखते हैं।

1. पुरुषों को होती है समझ और सम्मान की अपेक्षा (What Men Crave From A Woman)

5 Things Men Secretly Crave From Women

मैं चाहती हूं कि मेरा पार्टनर मेरी रिस्पेक्ट करे और मुझे समझे, लेकिन क्या यह चीज़ एक आदमी नहीं चाह सकता है? यह बात वह आपसे भले ही न कहे, लेकिन कोशिश करें कि आप अपने पार्टनर को समझें। उसका सम्मान करें और समय-समय पर उसकी प्रशंसा करके उसका समर्थन करें। अपने पार्टनर को यह दिखाएं कि आप उसके फैसलों का सम्मान करते हैं। जब वह किसी मुश्किल समय कोई फैसला ले रहे हों, तो उनकी चीयरलीडर बनकर उनका साथ दें।

2. पुरुषों को अपने पार्टनर से होती है समर्थन पाने की अपेक्षा (What Men Wants From Their Partner)

5 Things Men Secretly Crave From Women

जैसा आप चाहती हैं कि आपका पार्टनर आपको सपोर्ट करे, वैसे ही उसे भी इसी चीज की अपेक्षा होगी। जब वह पर्सनल या प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े मामलों में फैसले ले, तो आप उसका मनोबल बढ़ाएं। उसका समर्थन करें। उसे इस बात का आश्वासन दें कि उसके हर अच्छे और बुरे फैसले में आप उसके साथ हैं। साथ ही उसे हर कदम पर प्रोत्साहित करें।

3.  पुरुषों को होती है ईमानदार कम्यूनिकेशन की अपेक्षा (What Men Crave in a Relationship)

5 Things Men Secretly Crave From Women

कोई आपको बातों में उलझाए या जिसकी बातें समझ न आए, उससे रिश्ता स्थापित कर पाना आपके लिए भी मुश्किल होगा। ऐसा ही ठीक एक पुरुष भी चाहता है।

एक स्पष्ट और ईमानदार कम्यूनिकेशन किसी भी सफल रिश्ते का आधार है। आप भी उनके साथ अपने विचार और भावनाओं को बिना किसी झिझक के शेयर करें। साथ ही उन पर पूरा विश्वास रखें।

4. पुरुषों के इमोशन्स को समझने वाले पार्टनर की होती है चाह (Hidden Desires Men Secretly Crave )

5 Things Men Secretly Crave From Women

हम महिलाओं को कुछ भी बुरा लगता है, तो हम गुस्सा करके या रोकर मन हल्का कर लेती हैं। हम अपने इमोशन्स को बयां करना बखूबी जानती हैं। हमारे इमोशन्स और सेंसेशन्स का वेलिडेशन हमें मिल जाता है, लेकिन पुरुषों के साथ ऐसा नहीं होता। उन्हें शुरू से यह बताया जाता है कि मर्द रोते नहीं। उन्हें टफ बनने की जरूरत है, क्योंकि उन्हें परिवार को संभालना होता है। हालांकि, आदमी मन ही मन में इस चीज के लिए तरसता है। वह भी इस चीज की अपेक्षा करता है कि उसके इमोशन्स को न सिर्फ समझा जाए, बल्कि उसकी कद्र भी की जाए।

5. पुरुषों को होती है अपने पार्टनर से स्वतंत्रता और प्यार पाने की चाहत (One Thing Men Crave)

5 Things Men Secretly Crave From Women

 

क्या आपको अच्छा लगेगा कि कोई आपको बात-बात पर टोके। आपकी स्वतंत्रता पर लगाम लगाए। ठीक वैसे ही आप भी अपने पार्टनर को स्पेस दें। इसका मतलब यह भी नहीं कि आप उसे बिल्कुल भूल जाएं, लेकिन समय-समय पर अपना प्यार उन पर लुटाते रहें। जब आप एक रिश्ते में होते हैं, तो आप एक टीम की तरह काम करते हैं, इसलिए स्वतंत्रता की भावना के साथ-साथ उनके प्रति समर्पित हों।

आपके पार्टनर ने भले ही आपसे ये बातें कभी न कही हो, लेकिन यह सच है कि अच्छे खाने और फिजिकल इंटिमेसी के अलावा वह इन चीजों के लिए भी तरसता है। इन्हीं चीजों के बल पर आप एक संतोषजनक साझेदारी बना पाएंगे।

आपका इस बारे में क्या ख्याल है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें Jyoti Patrika के साथ।

Read This Also : 6 Signs Of Emotional Abuse In Marriage

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *