7th Month Pregnancy Diet Which Foods to Eat And Avoid

7th Month Pregnancy Diet Plan : प्रेगनेंसी के सातवें महीने क्या खाना चाहिए और क्या नहीं ?

7th Month Pregnancy Diet Which Foods to Eat And Avoid

7th Month Pregnancy Diet Which Foods to Eat And Avoid : प्रेगनेंसी का सांतवा महीना तीसरी तिमाही में आता है, जो आपकी प्रेगनेंसी की आखिरी तिमाही है। इस समय आपके और बच्चे के शरीर में तेजी से परिवर्तन होता है। इस बदलाव के कारण आपका वजन तेजी से बढ़ सकता है। कई महिलाएं अपने बढ़ते वजन को कम करने के लिए खाने को लेकर परहेज करने लगती है। इससे आप और आपके बच्चे दोनों को नुकसान हो सकता है। इसलिए इस दौरान आपको अपने आहार में कटौती बिल्कुल नहीं करनी चाहिए बल्कि प्रेगनेंसी की तीसरी तिमाही में आपको सभी तरह के पोषक तत्वों का अच्छे से सेवन करना चाहिए।

साथ ही आपको इस समय रूटीन चेकअप भी करवाते रहना चाहिए। इससे आपको अपनी और बच्चे के स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी मिलती रहती है। इस दौरान आपको एक बात का और ध्यान रखना चाहिए कि बहुत अधिक झुककर काम न करें। साथ ही तेजी से न चलें बल्कि पैरों को दबाकर चलने की कोशिश करें क्योंकि तेजी से चलने से पैर फिसलने का डर रहता है। इसलिए खानपान के साथ इन बातों का भी आपको ध्यान रखना चाहिए।

प्रेगनेंसी के सातवें महीने इन चीजों का सेवन करें

7th Month Pregnancy Diet Which Foods to Eat And Avoid

1. प्रेगनेंसी के सातवें महीने आप अपने आहार में मैग्नीशियम और आयरन की मात्रा को बनाए रखें। यह आपके शरीर में रक्त की कमी को दूर कर सकता है। वहीं मैग्नीशियम शरीर में कैल्शियम के अवशोषण के लिए बेहद जरूरी है।

2. इसके लिए आप अपने नाश्ते में पालक के पराठे, शलजम के पत्ते से बनी चटनी और सलाद का सेवन कर सकते हैं।

3. इसके अलावा ब्राउन ब्रेड, पीनट बटर और सोया मिल्क का सेवन कर सकते हैं।

4. अगर आपको नाश्ते में कुछ हल्की चीजें खानी है, तो आप सभी सब्जियों से बनी प्यूरी खा सकते हैं। हालांकि इसमें अधिक तेल का इस्तेमाल न करें। इससे आपको कई तरह के पोषक तत्व मिल सकते हैं।

5. इसके अलावा आप मसूर की दाल, मल्टीग्रेन से बनी रोटी और हरी सब्जियों का सेवन कर सकते हैं।

दोपहर के खाने में ये चीजें खाएं

7th Month Pregnancy Diet Which Foods to Eat And Avoid

1. दोपहर के खाने में आप काली सेम की सब्जी, जौ से बनी रोटी और दही का सेवन कर सकते हैं।

2. इसके अलावा हम ब्राउन राइस, काबुली चना से बना छोला और छाछ ले सकते हैं। इससे आपकी सेहत को काफी फायदा मिल सकता है।

3. आप  चाहें तो चावल या रोटी के साथ चिकन भी खा सकते हैं। इसके साथ आप सलाद आदि का भी ले सकते हैं।

4. लंच में आप कम मरकरी वाली मछलियां जैसे ट्यूना और फ्राई राइस खा सकते हैं। हालांकि अपने खाने में तेल की कम मात्रा रखने की कोशिश करें।

शाम में लें लाइट स्नैक्स 

7th Month Pregnancy Diet Which Foods to Eat And Avoid

1. शाम के स्नैक्स में आप अखरोट, अलसी के बीज और बादाम आदि को रोस्ट करके या भिगोकर खा सकते हैं।

2. इसके अलावा आप शाम में फलों से बना जूस और स्मूदी का भी सेवन कर सकते हैं।

3. मखाने को रोस्ट करके भी खा सकते हैं। इसे आप घी और काला नमक के साथ रोस्ट करें।

रात के डिनर में ये खाएं

1. रात के खाने में आप नॉर्मल रोटी, हरी सब्जियां और कुछ मीठा शामिल कर सकते हैं।

2. डिनर में आप दूध से बना दलिया या ओट्स भी खा सकते हैं।

3. इसके अलावा नॉनवेज भी खा सकते हैं। हालांकि आपको 100 ग्राम से अधिक चिकन की मात्रा  नहीं लेनी चाहिए।

4. आपको प्रेगनेंसी के सातवें महीने अपने आहार में मैग्नीशियम जरूर शामिल  करना चाहिए। इसके लिए आप कद्दू के बीज और जौ का आटा खा सकते हैं या काली सेम से बनी सब्जी खा सकते हैं।

प्रेगनेंसी में आपको सभी तरह की चीजों का सेवन करना चाहिए लेकिन अगर आपको किसी चीज से खास परेशानी है, तो आपको बिना डॉक्टर की सलाह के उसका सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपको नुकसान हो सकता है। साथ ही किसी विशेष स्वास्थ्य स्थितियों में आपको बिना डॉक्टर की सलाह की अपने आहार में नयी चीज शामिल नहीं करनी चाहिए।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें Jyoti Patrika से।

Read This Also : 1st Trimester of Pregnancy: Symptoms, Precautions, Baby

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *