Drink Water At Night: क्या रात को सोने से पहले आप भी करते हैं ये गलती?
Drink Water at Night Before Sleep is Good or Bad : अगर आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाना चाहते हैं तो आपको खानपान से जुड़ी कुछ हेल्दी आदतों को भी फॉलो करना होगा। क्या आप जानते हैं कि रात को सोने से पहले पानी पीने को लेकर हेल्थ एक्सपर्ट और रिसर्चर अलग-अलग सलाह देते हैं. कुछ लोग कहते हैं कि रात को सोने से पहले कम पानी पीना चाहिए वहीं कई जगह कहा जाता है कि रात को सोने से पहले पानी जरूर पीना चाहिए. चलिए जानते हैं कि रात को सोने से पहले पानी पीना कितना सही है और कितना गलत है?.
डिटॉक्सिफाई और डाइजेशन (Detoxify & Digestion)
रात में पानी पीने से शरीर डिटॉक्सिफाई यानी क्लीन होता है. अगर आप रात को खाना खाने के आधा घंटा बाद या सोने से एक-दो घंटे पहले पानी पीते हैं तो इससे शरीर का डाइजेशन अच्छा होता है और सुबह फ्रेश होते वक्त आपके शरीर से टॉक्सिक तत्व बाहर निकल जाते हैं.
सोने से पहले कब पिएं पानी (Water Before Sleeping)
आपको बता दें रात को सोने से ठीक पहले पानी नहीं पीना चाहिए बल्कि सोने से डेढ़-दो घटें पहले पीना चाहिए इससे पानी शरीर को फायदा करता है. इसलिए सोने से पहले ज्यादा पानी पीने की सलाह नहीं दी जाती है.
मेटाबॉलिज्म होता है मजबूत (Metabolism Boost)
दिनभर में आप जो भी खाना खाते है वो रात के समय में डाइजेस्ट होता है. अगर आप रात में सोने से दो घंटे पहले पानी पीते हैं तो शरीर में खाने के सभी पोषक तत्व सही से absorbed होकर ऊर्जा में बदलते हैं. इससे शरीर का मेटाबॉलिज्म भी मजबूत होता है और कब्ज जैसी परेशानियों से छुटकारा मिलता है.
ये लोग ना पिएं ज्यादा पानी
एक्सपर्ट की मानें तो शुगर के मरीज, हार्ट पेशेंट और किडनी के मरीज और माइग्रेन से पीड़ित लोगों को रात में सोने से पहले ज्यादा पानी नहीं पीना चाहिए क्योंकि इन लोगों के लिए रात की नींद पूरा करना बहुत जरूरी है. ऐसे में अगर ये ज्यादा पानी पी लेंगे तो रात को बार-बार यूरिन आने के कारण नींद खरीब हो सकती है
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें Jyoti Patrika से।
Read This Also : Lliver Damage Symptoms: 5 Tips To Keep Liver Healthy