Facts About Left-Handers

Facts About Left-Handers : दुनिया में 90 फीसदी लोग राइट हैंडेड होते हैं। महज 10 फीसदी ही लेफ्ट हैंडेड रहते हैं। इन 10 फीसदी लोगो में भी बहुत कम ही महिलाएं ऐसी हैं जो लेफ्ट हैंडर होती हैं।

1990 में बने लेफ्ट हैंडर क्लब के मुताबिक, 19वीं सदी में लेफ्ट हैंडर को डेविल यानी शैतान से जोड़कर जाता था। मगर अब लेफ्ट हैंडर पॉलिटिक्स, सर्विस, खेल, सिनेमा और ग्लैमर सहित कई क्षेत्रों में कामयाबी के शिखर पर हैं।

15 साल पहले 2008 में मारियट्टा पापाडाटोउ-पस्टोउ की एक रिसर्च टीम ने 17 लाख लोगों पर एक स्टडी कर पाया कि महिलाओं के लेफ्ट हैंडेड होने की संभावना 10 फीसदी है तो वहीं पुरुषों में यह संभावना 12 फीसदी है।

हालांकि, कामयाबी के मामले में जिस तरह पुरुष लेफ्टीज आगे हैं उसी तरह महिला लेफ्टीज भी पीछे नहीं हैं।

Facts About Left-Handers

2022 में जर्नल ऑफ ट्रॉमैटिक स्ट्रेस में छपी रिसर्च ने खुलासा किया कि बाएं हाथ से काम करने वालों के दिमाग का राइट पार्ट ज्यादा एक्टिव रहता है। रिसर्चर कैरोलिन के मुताबिक, लेफ्टीज में पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसॉर्डर (पीटीएसडी) की आशंका अधिक होती है। इसके बावजूद लेफ्टीज में कई तरह की क्वालिटीज डेवलप होती हैं।

Facts About Left-Handers

जीएमए मैगजीन में पब्लिश रिसर्च बताती है कि बाएं हाथ का अधिक इस्तेमाल करने वाले लोग टेनिस, बॉक्सिंग जैसे स्पोर्ट्स में बेहतर परफॉर्म करते हैं। इसकी वजह यह है कि उनमें खेल के दौरान दोनों हाथों का बेहतर इस्तेमाल कर लेते हैं।

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के प्रोफेसर और मनोवैज्ञानिक क्रिस मैकमैनस मानते हैं कि बाएं हाथ का इस्तेमाल करने वाले लोग ज्यादा समझदार होते हैं। उनके पास दूसरे आम इंसानों के मुकाबले ज्यादा काबिलियत होती है।

Facts About Left-Handers

2005 में बीएमजे में छपी एक रिसर्च में पता चला कि लेफ्टी वुमन में मेनोपॉज के पहले ब्रेस्ट कैंसर का खतरा ज्यादा रहता है। इसकी वजह यह है कि उनके सेक्स हॉर्मोन में बदलाव अधिक तेजी से होता है, जिससे उन्हें रिस्क अधिक रहता है।

Facts About Left-Handers

दुनिया में लेफ्ट हैंडर पर हुईं स्टडीज के निष्कर्ष अलग-अलग और विपरीत नजर आते हैं। ऐसे में लेफ्ट हेडर होने का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि वे किसी भी मामले में राइट हैंडर से कमतर होते हैं या फिर असामान्य और कमजोर होते हैं।

अगर आपको भी और जानकारी चाहिए, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें Jyoti Patrika से।

Read This Also : 5 Ways To Build A Strong Bond With Your Teenager

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *