How to Choose The Right Face Wash For Your Skin

अपनी त्‍वचा के अनुसार कैसे चुनें सही फेसवॉश? इन 3 तरीकों से जानिए कौन सा फेसवॉश है सही

How to Choose The Right Face Wash For Your Skin : क्या आप की स्किन पर भी कोई उत्पाद सूट नहीं करता है और आप इस वजह से परेशान हैं? तो हो सकता है इस समस्या के पीछे का कारण उत्पाद नहीं बल्कि आप खुद हों।

कई बार हम अपनी स्किन टाइप (Skin Type) को अच्छी प्रकार से समझ पाते और उसके लिए गलत उत्पाद ले लेते हैं। जिस वजह से वह हमें सूट नहीं करता और हम प्रोडक्ट को कोसना शुरू कर देते हैं। यदि आप कोई फेसवॉश लेने जा रही हैं तो निम्न बातों का रखें ध्यान। हो सकता हैं आपको आपकी इस समस्या का हल मिल जाए।

अपनी स्किन टाइप के हिसाब से सही फेस वॉश चुनें

How to Choose The Right Face Wash For Your Skin

फेसवॉश का काम होता है आपकी स्किन से हर प्रकार की गंदगी व मेकअप (Makeup) को निकालना व आपकी स्किन को पूरी तरह से ड्राई होने से बचाना। परन्तु समस्या यह होती है कि आपको कौन सा फेसवॉश लेना चाहिए आपको नहीं मालूम होता।

खरीदने से पहले आपको प्रोडक्ट के ऊपर लिखे विवरण को पढ़ लेना चाहिए। यदि वह सुगन्ध मुक्त है तो ही आप उसे खरीदें। यदि आप इस बात को लेकर दुविधा में हैं कि आप को जेल या क्रीम किस प्रकार का फेस वॉश लेना चाहिए तो बता दें कि बहुत सारे फेसवॉश यह सुनिश्चित कर देते हैं कि वह किस टाइप की स्किन के लिए हैं। हर ब्रांड के ऑयली स्किन व ड्राई स्किन (Dry Skin) के लिए अलग अलग फेसवॉश की रेंज होती है और आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से फेसवॉश खरीद सकते हैं।

प्योरिटी ऑयल कंट्रोल फेसवॉश

How to Choose The Right Face Wash For Your Skin

इनके अलावा यदि आप की स्किन ऑयली है तो आप प्योरिटी ऑयल कंट्रोल फेसवॉश का प्रयोग कर सकतें हैं और अपनी स्किन में हाइड्रेशन बरकरार करने के लिए मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें और खूब सारा पानी पिएं।

एप्पल साइडर विनेगर फेसवॉश

How to Choose The Right Face Wash For Your Skin

एप्पल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar) न केवल पीने के रूप में बल्कि आज कल सौंदर्य प्रसाधनों की भी पहचान बन गया है। असल में विनेगर स्किन की गंदगी को निकालकर उसका पीएच बैलेंस बनाए रखने में सक्षम है। यह मुँहासे और ब्लैकहेड्स को कंट्रोल करने के साथ पोर्स को भी साफ करने में सहायक है।

टीट्री फेसवॉश प्रयोग करें

How to Choose The Right Face Wash For Your Skin

अगर आप भी मुंहासों की समस्या से परेशान हैं और किसी प्रकार का प्रयास काम नहीं आ रहा तो आप टीट्री फेसवॉश का प्रयोग करें। यह आपको पिंपल्स व एक्ने से मुक्ति दिलाने में सहायक है। इस प्रकार के फेस वॉश में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण भी होते हैं जिससे आपको चेहरे की रेडनेस व सूजन से राहत मिलती है।

अगर आपको भी हेल्‍थ से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें Jyoti Patrika से।

Read This Also : 4 Ways to Use Raw Milk on Face for Glowing Skin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *