6 Best Foods to Increase Breast Size

ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए खाएं ये 6 फूड्स, सुडौल हो जाएगा स्तनों का आकार

6 Best Foods to Increase Breast Size :  उम्र बढ़ने के साथ महिलाओं में छोटे, ढीले, थुलथुले और लटकते ब्रेस्ट की समस्या बहुत आम हैं। हालांकि, इन दिनों कम उम्र में ही महिलाएं छोटे और ढीले ब्रेस्ट जैसी समस्याओं का सामना कर रही हैं।। लेकिन क्या आप जानते हैं, कुछ फूड्स को फूड्स को डाइट में शामिल करने से न सिर्फ ब्रेस्ट को सुडोल बनाने में मदद मिलती है, बल्कि नेचुरली स्तनों का आकार बढ़ाने में भी मदद मिलती है। छोटे और ढीले स्तनों के चलते महिलाओं का आत्मविश्वास कम हो जाता है, साथ ही बहुत बार उन्हें इसके चलते काफी शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ता है। इसलिए वह स्तनों का आकार बढ़ाने के लिए तरह-तरह के नुस्खे और उपाय ढूंढती रहती हैं।

6 Best Foods to Increase Breast Size

लेकिन अच्छी बात यह है कि ऐसे कई फूड्स हैं, जो स्तनों का आकार बढ़ाने में मदद कर सकते हैं साथ ही स्तनों को टाइट और सुडोल बनाने में भी लाभकारी हैं। क्लीनिकल न्यूट्रिशनस्ट और डायटीशियन गरिमा गोयल की मानें तो ब्रेस्ट छोटे होने का एक बड़ा कारण शरीर में हार्मोन्स का असंतुलन और पोषण की कमी भी है। जिसे सही डाइट और संतुलित आहार की मदद से ठीक किया जा सकता है।

अब सवाल यह उठता है कि ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए क्या खाएं (breast size badhane ke liye kya khaye)? इस लेख में हम आपको छोटे ब्रेस्ट का आकार बढ़ाने के लिए 6 फूड्स बता रहे हैं।

ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए 5 फूड्स- Foods For Breast Enlargement In Hindi

1. सोया प्रोडक्ट्स

6 Best Foods to Increase Breast Size

सोया और सोया से बने उत्पाद जैसे सोयाबीन, सोया मिल्क और टोफू आदि, प्रोटीन के साथ ही कई अन्य जरूरी पोषक तत्वों से भी भरपूर होते हैं। यह मांसपेशियों को मजबूत और उन्हें बढ़ाने में बहुत सहायक है। साथ ये आइसोफ्लेवोन्स से भरपूर होते हैं, जो एस्ट्रोजन के समान काम करते हैं। यह भी ब्रेस्ट साइज बढ़ाने में बहुत मददगार है।

2. मेथी दाना का सेवन करें

6 Best Foods to Increase Breast Size

मेथी के दानों में फाइटोएस्टेजेन की अच्छी मात्रा होती है, जो शरीर में ब्लड फ्लो को बढ़ाने में मदद करते हैं। जिससे कप के विस्तार में भी मदद मिलती है। ब्लड शरीर में ब्लड का सर्कुलेशन बेहतर तरीके से होने से ब्रेस्ट तक पोषक तत्व आसानी से पहंच पाते हैं। साथ ही मेथी दाना का सेवन हार्मोन्स के संतुलन में भी मददगार है। आप सीधे तौर पर एक चम्मच मेथी दाना का सेवन कर सकतें हैं, भोजन में शामिल कर सकते हैं या इसे पानी में उबालकर भी पी सकते हैं।

3. लीन मांस खाएं

6 Best Foods to Increase Breast Size

लीन मांस में प्रोटीन और हेल्दी फैट्स की मात्रा अधिक होती है, जिससे यह न सिर्फ स्तनों के आकार को बढ़ाने में सहायक है। साथ ब्रेस्ट टाइट भी होते हैं।

4. बीज खाएं

6 Best Foods to Increase Breast Size

बीजों में हेल्दी फैट्स की अच्छी मात्रा होती है, साथ ही ये प्रोटीन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम के साथ ही कई अन्य जरूरी विटामिन और मिनरल्स से भी भरपूर होते हैं। जिससे यह शरीर को पर्याप्त पोषण प्रदान करने और हार्मोन्स के संतुलन को बनाए रखने में मददगार हैं। आप सूरजमुखी, अलसी और कद्दू के बीज आदि का सेवन कर सकते हैं।

5. समुद्री फूड्स खाएं

सीफूड्स जैसे मछली ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं, साथ ही इनमें मैंगनीज की अच्छी मात्रा होती है। जिससे यह हार्मोन्स के संतुलन में बहुत लाभकारी होते हैं और ब्रेस्ट साइज बढ़ाने में मदद करते हैं।

6. दूध पिएं

6 Best Foods to Increase Breast Size

प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन बी, डी जैसे जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर दूध में मानव शरीर के समान प्रजनन  हार्मोन होते हैं। जैसे एस्ट्रोजन, प्रोजेस्टेरोन, प्रोलैक्टिन आदि। यह सिर्फ हार्मोन्स के संतुलन में ही नहीं, प्रजनन क्षमता को बेहतर बढ़ाने में भी मदद मिलती है। य ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है और ब्लड फ्लो को बढ़ाता है। इस तरह से ब्रेस्ट साइज बढ़ाने में मदद करता है।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट Jyoti Patrika के साथ।

Read This Also : 10 Home Remedies For Burns In Kitchen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *