Janmashtami Quotes & Wishes in Hindi: कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अपनों को इन खूबसूरत मैसेज से दीजिए बधाई
आज देश भर में (7 सितंबर) को जन्माष्टमी का पावन त्यौहार मनाया जाएगा। इस खुशी के मौके पर कई लोग एक-दूसरे को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई संदेश देते हैं।
Happy Janmashtami 2023 Message in Hindi (जन्माष्टमी मैसेज इन हिंदी)
1. राधा संग गोपियों की चाहत है कान्हा,
हमारे हृदय की विरासत है कान्हा !
Happy Janmashtami 2023
2. मक्खन का कटोरा,
फूलों की बहार,
मिश्री की मिठास,
मैया का प्यार और दुलार,
मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का त्यौहार !
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !
3. राधा की भक्ति मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन खास !
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !
4. चेहरे पर नटखट मुस्कान
गोपियों की वो है जान
यशोदा का है वो मान
वो है प्यारा कन्हैया
पूरे करता है अपने भक्तों का अरमान !
Happy Janmashtami 2023 !
Janmashtami 2023 Wishes in Hindi (जन्माष्टमी विशेज इन हिंदी)
5. मुरली मनोहर ब्रज के धरोहर
वह नंदलाला गोपाला है
बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाला
वो मुरली मनोहर आने वाला है
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !
6. कृष्ण जिनका नाम
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
Happy Janmashtami !
7. माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया !
Happy Janmashtami 2023 !
Happy Janmashtami Quotes in Hindi (जन्माष्टमी कोट्स इन हिंदी)
8. श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंख चुराए !
Happy Janmashtami 2023 !
9. कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं !
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !
Krishna Janmashtami Whatsapp Status in Hindi (कृष्ण जन्माष्टमी स्टेटस इन हिंदी)
10. माखन चोर नन्द किशोर
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी
पूजती जिन्हें दुनिया सारी !
Happy Janmashtami 2023 !
11. श्री कृष्ण और माखन चोर जिनका नाम
गोकुल है जिनका धाम, ऐसे सुंदर नैनो वाले
श्री कृष्ण भगवान को हम सब का प्रणाम है !
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !
12. बाल रूप है सब को भाता
माखन चोर वो कहलाया है,
आला-रे-आला
गोविंदा आला !
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई !
Krishna Janmashtami Sandesh Status in Hindi (कृष्ण जन्माष्टमी संदेश इन हिंदी)
13. मन में रखो उनके लिए विश्वास
कान्हा रहते हैं सबके पास
जब करोगे उनको याद
वो आ जाएंगे तुम्हारे पास
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !
14. कृष्ण की महिमा
कृष्ण का प्यार
कृष्ण में श्रद्धा
कृष्ण से ही संसार
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !
15. श्री गिरधारी बिगड़ी हुई बनाते हैं
दुख और कष्टों को जड़ से मिटाते हैं
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !
16. कष्टों का निवारण हो और कट जाएं बाधाएं
मेरे कान्हा हैं इस संसार के राजा
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट Jyoti Patrikaके साथ।
Read This Also : Important Rules Of Fasting On Janmashtami