Top 5 Pregnancy Sex Problems

इन वजहों से प्रेगनेंट महिला का नहीं करता है सेक्‍स करने का मन

Top 5 Pregnancy Sex Problems
Top 5 Pregnancy Sex Problems : प्रेगनेंसी में सेक्‍स को लेकर कई कपल्‍स असमंजस में रहते हैं, वहीं अगर पहली प्रेगनेंसी हो तो डर और ज्‍यादा बढ़ जाता है। वैसे प्रेगनेंसी में सेक्‍स करना बिल्‍कुल नॉर्मल है और इसे लेकर आपको घबराने की जरूरत नहीं है। प्रेगनेंसी में होने वाली समस्‍याओं का असर आपको अपनी सेक्‍स लाइफ पर नहीं पड़ने देना चाहिए।
आइए जानते हैं उन कॉमन प्रॉब्‍लम्‍स के बारे में जो गर्भावस्‍था में सेक्‍स करने में दिक्‍कतें पैदा कर सकती हैं।

​मॉर्निंग सिकनेस : Top 5 Pregnancy Sex Problems 

Top 5 Pregnancy Sex Problems

हम सभी जानते हैं कि प्रेगनेंसी में मॉर्निंग सिकनेस होती है और इस वजह से महिलाएं शारीरिक रूप से सेक्‍स के लिए तैयार नहीं हो पाती हैं। सुबह उठते ही अगर बीमारी और उल्‍टी जैसा महसूस हो तो सेक्‍स करने का किसका मन करेगा।

अगर आपको भी सुबह के समय मॉर्निंग सिकनेस होती है तो सेक्‍स के लिए कोई और समय देखें। प्रेगनेंसी की दूसरी तिमाही तक मॉर्निंग सिकनेस में काफी कमी आती है इसलिए इस समय आप सेक्‍स का आनंद ले सकते हैं।

​बेबी बंप आता है बीच में : Top 5 Pregnancy Sex Problems 

Top 5 Pregnancy Sex Problems

कुछ कपल्‍स को बेबी बंप की वजह से अपनी कोई पसंदीदा सेक्‍स पोजीशन से दूर रहना पड़ता है। बेबी बंप भी प्रेगनेंसी में सेक्‍स के बीच आ सकता है। कुछ सेक्‍स पोजीशन के बीच में बेबी बंप आना नॉर्मल बात है।

आप अपनी सहूलियत के हिसाब से सेक्‍स पोजीशन चुन सकते हैं। ऐसी कई कंफर्टेबल सेक्‍स पोजीशन हैं जो प्रेगनेंसी में सेक्‍स को एंजॉय करने में मदद करती हैं। इनमें बेबी बंप भी बीच नहीं आता है।

​वजाइनल डिस्‍चार्ज : Top 5 Pregnancy Sex Problems 

Top 5 Pregnancy Sex Problems

प्रेगनेंसी में भी महिलाओं को वजाइनल डिस्‍चार्ज यानी योनि से स्राव होना सामान्‍य बात है। अगर आपको प्रेगनेंसी में बहुत ज्‍यादा वजाइनल डिस्‍वार्ज हो रहा है तो इससे योनि में सेंसेशन कम महसूस होगी और आपके पार्टनर को भी ऑर्गेज्‍म तक पहुंचने या इरेक्‍शन बनाए रखने में दिक्‍कत हो सकती है।

​थकान : Top 5 Pregnancy Sex Problems 

Top 5 Pregnancy Sex Problems

गर्भ में शिशु के बढ़ने और शरीर में हो रहे हार्मोनल बदलावों की वजह से प्रेगनेंट महिला को कम काम करने पर भी थकान महसूस होती है। प्रेगनेंसी की पहली तिमाही और गर्भावस्‍था की दूसरी तिमाही में ऐसा ज्‍यादा होता है।

जाहिर-सी बात है कि थकान होने पर महिलाओं की सेक्‍स में दिलचस्‍पी बिल्‍कुल नहीं होगी। अगर आपको रात के समय थकान रहती है, तो फिर दिन के किसी और समय में आप सेक्‍स कर सकते हैं और किसी दिन ऐसा कोई काम न करें जिससे थकान हो।

​ब्रेस्‍ट में सूजन या लीक होना : Top 5 Pregnancy Sex Problems 

Top 5 Pregnancy Sex Problems

कुछ महिलाओं को प्रेगनेंसी की तीसरी तिमाही में ही ब्रेस्‍ट में दूध यानी कोलोस्‍ट्रम बनने लगता है। ऐसे में ब्रेस्‍ट से लीकेज हो सकती है, जो सेक्‍स के दौरान असहज महसूस करवा सकता है। इसके अलावा गर्भावस्‍था में ब्रेस्‍ट में सूजन भी सेक्‍स में परेशानी पैदा करता है। सेक्‍स के दौरान ब्रेस्‍ट की तकलीफ फोरप्‍ले में मुश्किल पैदा कर सकती है।

अगर आप कोलोस्‍ट्रम को लेकर परेशान हैं या ब्रेस्‍ट को छूने पर दर्द होने की वजह से फोरप्‍ले में दिक्‍कत आ रही है तो आपको प्रेगनेंसी के शुरुआती चार महीने खत्‍म होने का इंतजार करना चाहिए। इसके बाद ये सब समस्‍याएं खत्‍म हो जाती हैं।

Read This Also : Thyroid Disease: Types, Symptoms, Causes And Treatment 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *